Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘महाकाल चलो’ ट्रैक रिलीज

mahakal chalo

Mumbai, Dec 14 (ANI): Bollywood actor Akshay Kumar pose for a photo during special screening of 'Avatar: The Way of Water' in Mumbai on Tuesday. (ANI Photo)

mahakal chalo : अभिनेता अक्षय कुमार महादेव के भक्तों के लिए भक्तिमय गाना ‘महाकाल चलो’ के रूप में शानदार तोहफा लेकर आए हैं।

महाशिवरात्रि के अवसर पर लेकर भक्ति से लबरेज गाने में अक्षय कुमार गायक-संगीतकार पलाश सेन के साथ जुगलबंदी करते नजर आए। निर्माताओं ने ‘महाकाल चलो’ गाना मंगलवार को रिलीज कर दिया है। 

महाकाल को समर्पित इस गाने को अक्षय कुमार के साथ पलाश सेन और विक्रम मोंट्रोस ने मिलकर गाया है। गाने में संगीत विक्रम मोंट्रोस ने दिया है। वहीं, बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं।

‘महाकाल चलो’ गाने का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है। महाकाल को समर्पित यह गाना मंगलवार को रिलीज हो चुका है। (mahakal chalo)

वहीं, गाने में अक्षय का साथ देने वाले गायक-संगीतकार पलाश सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अक्षय कुमार से मिले सपोर्ट के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते नजर आए। सेन ने न केवल अक्षय को बेहतरीन एक्टर बल्कि शानदार कॉमेडियन भी बताया। 

पलाश ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बताया कि अक्षय का समर्थन उन्हें बॉलीवुड से सालों से मिले किसी भी समर्थन से अलग और खास है। (mahakal chalo)

उस समय दोनों एक-दूसरे को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते थे, फिर भी अभिनेता ने उन्हें सपोर्ट किया। सेन ने बताया कि इंडस्ट्री में ऐसा मुश्किल से ही होता है।

Also Read :  महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री निमरत कौर

भगवान शिव के किरदार में अक्षय (mahakal chalo)

अभिनेता अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘कन्नप्पा’ से तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार हैं। अक्षय का फर्स्ट लुक हाल ही में आउट हो चुका है, जिसमें वह हाथों में त्रिशूल और डमरू लिए नजर आए।

पोस्टर में अभिनेता भगवान शिव के किरदार में नजर आए, जिस पर लिखा है, “तीनों लोकों पर शासन करने वाले परमेश्वर स्वयं को शुद्ध भक्ति के समक्ष समर्पित कर देते हैं।

तस्वीर में अक्षय जटाधारी भोलेनाथ के अवतार में दिख रहे हैं। एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू के अलावा उन्होंने मृगछाल पहन रखी है। (mahakal chalo)

फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में और अभिनेता प्रभास भी हैं, जो रूद्र के अवतार में नजर आएंगे। 

मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5

‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माता मोहन बाबू हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, प्रभास के साथ विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। 

‘कन्नप्पा’ अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है। ‘कन्नप्पा’ की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है। फिल्म इस साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘कन्नप्पा’ के अलावा अक्षय कुमार के पास हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बंगला’ और मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ भी है। (mahakal chalo)

Exit mobile version