Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मेकअप और परफ्यूम मेरे लिए एक तरह से इमोशनल एक्सप्रेशन हैं : रश्मिका मंदाना

Mumbai, Feb 13 (ANI): Actress Rashmika Mandanna attends the album launch of her upcoming movie 'Chhaava', at Nita Mukesh Ambani Cultural Centre in Mumbai on Wednesday. (ANI Photo)

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने बताया कि वह ज्यादातर समय नेचुरल और हल्का मेकअप पसंद करती हैं, लेकिन जब वह किसी खास मौके पर जाती हैं, तो ग्लैम मेकअप करना पसंद करती हैं। 

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने जब रश्मिका से पूछा, “क्या वे बिना मेकअप रहना पसंद करती हैं या फिर फुल मेकअप लुक पसंद है?

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ज्यादातर मैं क्लियर स्किन या फिर लिप और चीक्स पर टिंट लगाकर रहती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरी स्किन क्लियर रहे। मेकअप मेरे लिए एक इमोशनल एक्सप्रेशन की तरह है, जैसे परफ्यूम है।

अभिनेत्री ने बताया कि वह नेचुरल और ग्लैम दोनों रहना पसंद करती हैं।

सिकंदर फेम अभिनेत्री ने कहा, “कभी-कभी मुझे नेचुरल रहना अच्छा लगता है, तो कभी-कभी ग्लैमरस दिखना। मुझे लगता है कि दोनों ही रूपों की अपनी एक खूबसूरती है।

अभिनेत्री अपने परफ्यूम के बारे में बात करते हुए कहती हैं, “सच कहूं तो डियर डायरी की हर खुशबू मुझे मेरे एक अलग पहलू की तरह महसूस कराती है, लेकिन यह एक ऐसी खुशबू है जो मुझे मुश्किल दिनों में भी, पूरी तरह से और ईमानदारी से, अपने असली रूप में रहने की याद दिलाती है।

Also Read : कान खोलकर सुन लें जयराम, मोदी-ट्रंप की नहीं हुई कोई बात : जयशंकर

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने कहा कि उन्हें अपने परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ के अलावा भी कुछ खास तरह की खुशबुएं पसंद हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा से कुछ-कुछ फूलों जैसी खुशबू पसंद रही है जिसमें थोड़ा-सा वनीला और हल्की-सी ताजगी महसूस होती हो। मुझे वो खुशबुएं बहुत पसंद हैं जो आपके मन को गहराई से छू जाएं।

रश्मिका मंदाना आखिरी बार एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कुबेरा’ में नजर आई थीं, जिसे शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में उनके साथ नागार्जुन अक्किनेनी, धनुष, जिम सरभ और दिलीप ताहिल जैसे स्टार्स भी शामिल थे।

अब रश्मिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक रोमांचक प्रेम कहानी है, जो खून-खराबे से भरे माहौल में बनी है। इसमें एक इतिहासकार की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म का निर्देशन ‘मुनिया’ फेम आदित्य सर्पोतदार कर रहे हैं। यह रश्मिका और आयुष्मान की आदित्य के साथ पहली फिल्म है। वहीं, इसे दिनेश विजन और अमर कौशिक मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसकी कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने मिलकर लिखी है। इस फिल्म में परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version