Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रसिका दुग्गल की कई योजनाएं रद्द

रसिका दुग्गल

एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने पिछले एक महीने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके कई बार प्लान अचानक से रद्द हुए, जिससे वह काफी परेशान रहीं। लेकिन उन्होंने इससे कुछ सीखने की कोशिश भी की। 

उन्होंने बताया कि जब उनके प्लान अचानक रद्द हो जाते थे, तो उन्हें अकेले में ज्यादा वक्त बिताना पड़ता था। वह अक्सर सोफे पर बैठी रहतीं और इस खाली समय में हुई निराशाओं और कुछ अच्छी चीजों के बारे में सोचती रहतीं। इस समय को उन्होंने खुद को समझने के लिए इस्तेमाल किया और इस अनुभव को ‘इंट्रोवर्टिंग’ नाम दिया।

रसिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और कैमरे के लिए अलग-अलग पोज दे रही हैं।

Also Read : इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम पर चोट की मार, शमी-बुमराह टीम से बाहर …

रसिका दुग्गल इंट्रोवर्टिंग अनुभव

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा मैंने हाल ही में अपनी एक दोस्त को फोन किया, तो उसने कहा कि वह ‘इंट्रोवर्टिंग’ कर रही है। इस महीने मेरे कई प्लान रद्द हुए और खास बात यह है कि इनमें से कोई भी प्लान मैंने अपनी तरफ से रद्द नहीं किया था। 

इन सब से निराश मैं अक्सर खुद को सोफे पर बैठी हुई पाती थी, और सोचती थी उन बातों के बारे में जो इन रद्द हुए प्लान की वजह हैं, कुछ बातें निराश करने वाली थीं और कुछ खुशी देने वाली भी। मैंने सोचा कि शायद इस तरह के सोच-विचार को ‘इंट्रोवर्टिंग’ कहना सही रहेगा।

उन्होंने कैप्शन में आगे मजेदार, लेकिन गहरा सवाल भी किया। उन्होंने लिखा अगर आप ‘इंट्रोवर्टिंग’ कर रहे हैं, यानी अकेले में सोच रहे हैं, तो क्या वह वाकई में ‘इंट्रोवर्टिंग’ होगा, जब अगर आप उस समय की फोटो भी खींच लें तो।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रसिका की फिल्म ‘लिटिल थॉमस’ को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एनवाईआईएफएफ) में कई बड़ी कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है। जिसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, और बेस्ट डेब्यू फिल्म की कैटेगिरी शामिल हैं। न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल इस साल 20 से 22 जून, 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।

Pic Credit : X

Exit mobile version