Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मान्यता ने संजय दत्त को दी जन्मदिन की बधाई

Maharashtra July 29 (ANI): Bollywood actor Sanjay Dutt and wife Manyata Dutt during the Teaser launch of film Prasthanam in Mumbai on Monday. (ANI Photo)

मुंबई। संजय दत्त को 66वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट कर उन्होंने संजय को न केवल अपनी ताकत बल्कि सबसे अच्छा दोस्त भी बताया।  

मान्यता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें संजय और मान्यता अपने बच्चों, शाहरान और इकरा, के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं।

मान्यता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे माई लव… हमारा सैयारा। हर दिन तुम्हारे साथ होना मेरे लिए एक तोहफे से कम नहीं है, लेकिन आज का दिन इसलिए भी और खास है क्योंकि आज एक शानदार व्यक्ति का जन्मदिन है। हम इस खास दिन का जश्न मना रहे हैं, जो ताकत, हिम्मत और प्यार से भरा है। तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त, एक जिम्मेदार पिता, हमारे मार्गदर्शक और प्यार हो।

मान्यता ने पोस्ट में आगे लिखा मैं तुम्हारी हर मुस्कान और साथ बिताए हर पल के लिए दिल से शुक्रगुजार हूं। मेरी जिंदगी में तुम्हें शामिल करने के लिए ईश्वर का धन्यवाद। हम तुमसे प्यार करते हैं। भगवान तुम्हें ढेर सारी खुशियां और आशीर्वाद दे।

Also Read : आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी न हों: अमित शाह

एक-दूजे को करीब दो साल डेट करने के बाद संजय और मान्यता ने साल 2008 में गोवा में मैरिज रजिस्टर्ड किया था। इसके दो साल बाद मुंबई में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने शादी की। अक्टूबर 2010 में वे जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने। उन्होंने बेटे का नाम शाहरान और बेटी का नाम इकरा रखा है।

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डीनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स भी अहम भूमिकाओं में हैं।

अभिनेता जल्द ही एक्शन-जासूसी फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी आदित्य धर ने लिखी है और साथ ही इसका निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, और सारा अर्जुन जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version