Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘एक दीवाने की दीवानियत’ का नया गाना ‘दिल दिल दिल’ जल्द होगा रिलीज

अभिनेत्री सोनम बाजवा की अपकमिंग फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का नया गाना ‘दिल दिल दिल’ जल्द ही रिलीज होने वाला है। शनिवार को मेकर्स ने गाने का पोस्टर शेयर कर रिलीज की जानकारी दी।

अभिनेत्री सोनम बाजवा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने का पोस्टर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हर दीवाने की बढ़ेगी मुश्किल, जब धड़केगा ‘दिल दिल दिल’।

पोस्टर में सोनम का दिलकश अवतार देखने लायक है। वे एक ग्लैमरस ब्लैक आउटफिट में पोज दे रही हैं, जिसमें उनकी नजरों का जादू फैंस को बेकाबू कर रहा है। वहीं, बैकग्राउंड एक पार्टी एंथम जैसी वाइब्स दे रहा है, जिसे देख फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि ‘दिल दिल दिल’ एक एनर्जेटिक पार्टी एंथम होगा, जो क्लब्स और वेडिंग सीजन्स में धूम मचाएगा। फिल्म के कुछ गाने पहले रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें ‘मेरा हुआ’ और ‘बोल कफ्फारा’ शामिल हैं।

Also Read : पांच महिला बल्लेबाज, जिनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में ‘सर्वाधिक छक्के’

फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। फिल्म में अभिनेता हर्षवर्धन राणे और अभिनेत्री सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं। दोनों पहली बार फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वहीं, मेकर्स ने इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया था। इसके सह-निर्माता राघव शर्मा हैं। वहीं, इसे अंशुल गर्ग के बैनर देसी म्यूजिक फैक्टरी के तहत निर्माण किया जाएगा। वहीं, इसकी कहानी मुश्ताक शेख और मिलाप जावेरी ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें प्यार, जुनून और दिल टूटने की एक भावुक कहानी होगी।

पहले इस फिल्म को 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था, मगर बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब ये 21 अक्टूबर को रिलीज होगी।

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘निक्का जेलदार-4’ है। सोनम बाजवा के साथ एमी विर्क मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version