Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पति राघव चड्ढा के लिए ‘वोट’ मांग रही परिणीति चोपड़ा

Mumbai, Mar 18 (ANI): Bollywood actress Parineeti Chopra poses for a picture at the Dharma Productions CEO Apoorva Mehta's birthday party, in Mumbai on Thursday. (ANI Photo)

परिणीति चोपड़ा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए सभी से एक पोल में हिस्सा लेने को कहा। इस पोल का सवाल था कि क्या उनके पति राघव चड्ढा को अपनी मूंछें रखनी चाहिए या नहीं? इस पोस्ट की अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। 

दरअसल, राजनेता राघव चड्ढा ने एक मुस्कुराती हुई फोटो पोस्ट की, जिसमें वह मूंछों के साथ दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मूंछें रहें या जाएं?’ इसके बाद फिर उन्होंने कमेंट सेक्शन में भी लिखा, ‘हर वोट मायने रखता है– मूंछों पर भी! फैसला करने में मेरी मदद करो।

परिणीति चोपड़ा ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया—’आपको ‘ मेरा जवाब पता है।

इसके बाद परिणीति ने राघव की इसी फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया और लिखा, ‘बहुत जरूरी पोल चल रहा है! जाकर वोट दो!’

Also Read : पेपर लीक से त्रस्त था राजस्थान, अब एसआईटी दे रही कठोर संदेश: अमित शाह

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अक्सर अपनी जिंदगी के खास पल सोशल मीडिया पर फोटो के जरिए लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं।

पिछले महीने, इस कपल ने पेरिस में हुए फ्रेंच ओपन फाइनल से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। तस्वीरों में दोनों टेनिस मैच का आनंद लेते हुए दिख रहे थे।

परिणीति ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा था, “फ्रेंच ओपन फाइनल, पेरिस और राघव… इससे बेहतर डेट नाइट हो ही नहीं सकती। उफ्फ… मैच कितना जबरदस्त था। हम लोग तो साढ़े पांच घंटे कुर्सियों पर बैठकर थक गए, लेकिन जो खिलाड़ी खेल रहे थे, वे जरा भी नहीं थके। दोनों ही बराबरी के खिलाड़ी थे, बहुत शानदार मुकाबला हुआ।

उन्होंने अपनी पोस्ट में टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज का जिक्र भी किया था और मजाकिया अंदाज में आगे लिखा अल्काराज… पिछले साल जब मैंने आपको विंबलडन में देखा था, तब भी आप जीते थे। मुझे लगता है कि शायद इस जीत में मेरा भी हाथ हो सकता है। आप अपने जीत के भाषण में मेरा नाम शामिल कर सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

परिणीति और राघव 24 सितंबर, 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version