Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इस बार बेबी गर्ल की उम्मीद कर रही प्रेग्नेंट रिहाना

Jamnagar, Mar 02 (ANI): Pop star Rihanna poses for a picture as she arrives to attend Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding celebrations, in Jamnagar on Saturday. (ANI Photo)

ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिहाना तीसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने कहा है कि इस बार वह चाहती हैं कि उन्हें एक बेटी हो। 

एक इंटरव्यू में जब होस्ट ने रिहाना से उनके होने वाले बच्चे के लिंग (लड़का या लड़की) को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “आपको इंतजार करना होगा और देखना होगा। हे भगवान, अगर लड़का हुआ तो क्या आप लोग दुखी हो जाएंगे?

बता दें कि रिहाना के पहले से दो बेटे हैं।

इसके बाद होस्ट ने कहा, “हम सब अंदर ही अंदर उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार आपको एक बेटी हो, क्योंकि आपके पहले से दो प्यारे-प्यारे बेटे हैं।

इस पर रिहाना कहती है कि उन्हें अपने बेटों की परवरिश करने में बहुत मजा आता है, लेकिन फिर भी वह चाहती हैं कि इस बार उनकी एक बेटी हो।

Also Read : छत्तीसगढ़ में 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

रिहाना ने कहा, “मैं हमेशा से एक बेटी चाहती थी, लेकिन भगवान ने मुझे दो बेटे दिए, बहुत प्यारे-प्यारे।

रिहाना ने आगे बताया कि उनके आने वाले बच्चे का नाम ‘आर’ अक्षर से शुरू होगा, क्योंकि उनके परिवार में अब यह परंपरा बन चुकी है।

बता दें कि उनका पहला बेटा तीन साल का है, जिसका नाम आर.जेड.ए. है। वहीं उनका दूसरा बेटा रायट है, जिसकी उम्र लगभग 2 साल है। दोनों के नाम के अक्षर ‘आर’ से शुरू होते हैं।

अपने म्यूजिक करियर को थोड़े समय के लिए पीछे रखते हुए पिछले कुछ सालों में रिहाना ने मेकअप और लॉन्जरी के बिजनेस में काफी सफलता हासिल की है। 2024 में उन्होंने कहा था कि मां बनने के बाद उनका फैशन और स्टाइल को देखने का नजरिया बदल गया है।

एक इंटरव्यू में रिहाना ने बताया था कि अब वह अपना ज्यादा समय बच्चों को देती हैं। इसके लिए वह अपने कपड़ों पर ज्यादा ध्यान देती हैं। वह ऐसे कपड़े चुनती हैं जिन्हें पहनकर वह बच्चों की अच्छे से देखभाल कर पाएं, उन्हें गोद में आसानी से ले सकें, और उनके साथ खेल सकें। उन्होंने कहा, “असल जिंदगी में माएं बहुत सिंपल और आरामदायक कपड़ों को ही चुनती हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version