Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

43 के हुए ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन, परिवार संग मनाया जन्मदिन का जश्न

अल्लू अर्जुन

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज 43 साल के हो गए हैं। अभिनेता ने अपने जन्मदिन का जश्न परिवार के साथ मिलकर मनाया। अभिनेता की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की तस्वीर साझा कर झलक दिखाई है। 

स्नेहा रेड्डी ने जश्न की तस्वीरों को इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे।” शेयर की गई तस्वीर में अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी और दोनों बच्चों के साथ केक काटते नजर आए।

अल्लू अर्जुन ने साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से हैदराबाद में शादी की थी। अल्लू और स्नेहा के दो बच्चे हैं। उन्होंने बेटी का नाम अरहा और बेटे का नाम अयान रखा है।

अल्लू अर्जुन की पिछली रिलीज ‘पुष्पा 2: द रूल’ की बात करें तो बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब रही। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हैं। ‘पुष्पा 2’ 2021 की हिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल हुई थी।

Also Read : बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: राहुल गांधी की राष्ट्रपति मुर्मू से हस्तक्षेप की अपील

अल्लू अर्जुन: अभिनय, सफलता और ‘पुष्पा 2’ का विवाद

अर्जुन अपने दमदार अभिनय और स्वैग के दम पर बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। अभिनेता ने दो साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार तेलुगू फिल्म ‘विजेता’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह बाल कलाकार के तौर पर ही अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘स्वाति मुथ्यम’ में नजर आए। हालांकि, अल्लू अर्जुन को पहचान सुकुमार की फिल्म ‘आर्या’ से मिली। 

सुकुमार ने ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ बनाई जो अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी सफलता साबित हुई। हालांकि, इस फिल्म का विवादों से भी नाता रहा। ‘पुष्पा 2: द रूल’ हैदराबाद में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद अर्जुन पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

Pic credit : ANI

Exit mobile version