Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अनारकली सूट में रक्षंदा खान ने शेयर की फोटो

Rakshanda Khan :- ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ और अन्य शो फेम एक्ट्रेस रक्षंदा खान ने आत्म खोज पर एक नोट लिखा और कहा कि खुद को आगे बढ़ाने और सच्ची क्षमता खोजने में कभी दुख नहीं होता। 2,53,000 फॉलोअर्स वाली रक्षंदा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक रील वीडियो शेयर की, जिसमें वह ट्रेडिशनल आउटफिट में पोज देती हुई देखी जा सकती हैं। उन्होंने ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है, साथ में मैचिंग ज्वेलरी भी कैरी की हुई हैं और अपने बालों का बन बनाया हुआ है। वीडियो के साथ, एक्ट्रेस ने लिखा जब आपके पास कोई पिक्चर नहीं होती है, और अपनी गैलरी को क्लीन करते समय आपको कई तस्वीरें ऐसी मिलती है, जिन्हें आपने पोस्ट नहीं की है! 

यह एहसास अनमोल होता है। मुझे लगता है कि मुझे सजने-संवरने की सुस्ती और किसी चीज को पोस्ट करने से पहले सोचने की आदत से छुटकारा पाने का एक तरीका ढूंढने की जरूरत है। यह मैं हूं, मैं! मैं उन सुंदर कपड़ों में नहीं हूं जो मैं पहनती हूं, मैं उन सुंदर में मेकअप नहीं हूं जो मैं करती हूं। मैं अपना दिन बिखरे बाल, बिना मॉइस्चराइजर लगाए, पाजामे में घंटों आराम करते हुए बिताती हूं- मेकअप तो भूल ही जाइए। यह सब मैं ही हूं! लेकिन अपने आप को आलस्य से बाहर निकालने और अपनी वास्तविक क्षमता को खोजने में कोई हर्ज नहीं है। शायद अब खुद को ढूंढने के लिए यात्रा पर निकलने का समय आ गया है! उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म ‘धूम 3’ के गाने ‘मलंग’ का म्यूजिक ऐड किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शो ‘जन्म जन्म का साथ’ में देखा गया था। (आईएएनएस)

Exit mobile version