Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फिल्म बनाने पर बोले राम गोपाल वर्मा, कहा- मुझे श्रीदेवी पसंद थी बेटी नहीं….

Ram Gopal Varma

फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ( Ram Gopal Varma) अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी( Sridevi) के बारे में बात की। इसी के साथ उन्होंने एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ काम करने को लेकर भी अपनी राय रखी। राम गोपाल वर्मा ने बताया कि वह जान्हवी में श्रीदेवी को देखते हैं या नहीं? आइए जानते है उन्होंने क्या कहा…

श्रीदेवी को पसंद करते थे राम गोपाल वर्मा जाह्नवी कपूर नहीं

राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें श्रीदेवी जितनी पसंद थी उतनी उनकी बेटी जाह्नवी कपूर पसंद नहीं है। डायरेक्टर बताते हैं कि उनका जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म बनाने का कोई इरादा नहीं है। मुझे जान्हवी कपूर में श्रीदेवी नहीं दिखती है, वह आगे कहते हैं कि मैं इसे नेगेटिव तरीके में नहीं कह रहा, मैं बेहद कम स्टार्स के साथ जुड़ पाता हूं इसलिए मेरा जान्हवी कपूर से ज्यादा जुड़ाव नहीं है। मैं उनके साथ कोई फिल्म नहीं बना रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अभी तक जान्हवी कपूर में श्रीदेवी को नहीं देख पाया हूं।

राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी की तारीफ कहते हुए कहा था, “चाहे वह पदहरेला वायासु हो या वसंत कोकिला, उन्होंने कई रेंज की परफॉर्मेंस दी हैं। वास्तव में उनके अभिनय को देखकर मैं भूल गया था कि मैं एक फिल्म निर्माता हूं और उन्हें एक दर्शक के रूप में देखना शुरू कर दिया। यही रेंज है।

read more: करण जौहर का सबसे बड़ा जुनून क्या है, किया खुलासा

हाल ही में जूनियर एनटीआर ( Jr NTR) ने जान्हवी कपूर की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें जान्हवी कपूर में श्रीदेवी की झलक नजर आती है। इस बात पर डायरेक्टर ने कहा कि वह शायद श्रीदेवी के हैंगऑवर में होंगे इसलिए कहा होगा। उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि वह जान्हवी कपूर के साथ काम करेंगे।

read more: स्त्री 3, भेड़िया 2 और महा मुंज्या…हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की धमाकेदार रिलीज डेट्स आई सामने

Exit mobile version