Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दीपिका पादुकोण को पहली बार देख रणवीर सिंह के मुंह से निकला- ‘ओह माय गॉड’

Ranveer Singh :- बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने उस पल को याद किया जब उन्होंने दीपिका पादुकोण को पहली बार देखा था। यह वाकया फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हुई मीटिंग का है। रणवीर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 में अपनी पत्नी दीपिका के साथ पहुंचे। दीपिका के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा वर्सोवा में मिस्टर भंसाली के घर पर फिल्म के लिए रिडिंग हुई थी। 

दीपिका से पहले मुझे उनसे मिलना था, तो मैं टेबल पर बैठा था और दरवाज़ा मेरी बायीं ओर था। उन्होंने कहा जब ये दरवाजे खुलते थे, तो हवा का झोंका आता था। इसी दरवाजे से चिकनकारी ड्रेस में दीपिका ने एंट्री की, हवा के चलते उनके बाल उड़ रहे थे। वह किसी सादगी की मूरत लग रही थी। उन्हें देख मेरे मुंह से ‘ओह माय गॉड’ निकला। 26 अक्टूबर से ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, जिसमें हर गुरुवार को नए एपिसोड आएंगे। (आईएएनएस)

Exit mobile version