Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रश्मिका को अच्छी लगती है बारिश की भीनी खुशबू

रश्मिका मंदाना

Jaipur, Sept 30 (ANI): Actress Rashmika Mandanna poses for a photo during the promotion of her Bollywood debut film 'Goodbye', in Jaipur on Thursday. (ANI Photo)

Rashmika Mandanna : बारिश की पहली बूंदों की भीनी-भीनी सी खुशबू हर किसी को बहुत भाती है। मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को भी पहली बारिश की खुशबू बहुत पसंद है। लेकिन उन्होंने बारिश से होने वाली असुविधा को निराशाजनक बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें पहली बारिश की खुशबू बहुत पसंद है, लेकिन उन्हें यह अच्छा नहीं लगता कि बारिश की वजह से सब कुछ धीमा हो जाता है। 

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर बारिश का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो पर एक लाइन लिखी है, ”जब बारिश होती है तो मिट्टी की खुशबू आती है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, ”तो बारिश आ गई है… मुझे यह अच्छा नहीं लगता कि बारिश की वजह से सब कुछ थोड़ा धीमा हो जाता है, लेकिन कसम से! पहली बारिश की खुशबू सबसे अच्छी होती है और वह एहसास भी कमाल का होता है। यह सबसे प्यारा लगता है।

Also Read :  पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज

रश्मिका मंदाना को पहली बारिश से है प्यार

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका की झोली में कई फिल्में हैं, जिसमें आदित्य सरपोतदार की ‘थामा’, जिसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं, साथ ही ‘कुबेरा’, ‘पुष्पा 3’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘रेनबो’ भी शामिल हैं।

20 मई को, रश्मिका ने जी सिने अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर वॉक किया था। लुक की बात करें तो इस दौरान वह ब्लैक कलर की खूबसूरत मॉडर्न साड़ी में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला डिजाइनर ब्लाउज पहना हुआ था। इसके अलावा, गोल्डन हार्ट शेप की बालियां फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं। शानदार लुक पाने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था। 

अपने इस लुक की तस्वीरें रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ”काफी समय बाद मैं फिर से रेड कार्पेट पर गई… आप सबका इतना प्यार मिल रहा है, जिससे मेरा दिल बहुत खुश है। बस आपको दिखाना चाहती थी कि उस दिन मैंने क्या पहना था।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version