Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बेटी राशा संग द्वारका पहुंचीं रवीना टंडन

Gir Somnath, Jan 18 (ANI): Bollywood actress Raveena Tandon and her daughter Rasha Thadani offer prayers at Shree Somnath Temple, at Gir Somnath on Wednesday. (ANI Photo)

Nageshwar Mahadev Temple : अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ द्वारका पहुंचीं, जहां उन्होंने रुक्मिणी मंदिर में दर्शन किए। इससे पहले अभिनेत्री नागेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही द्वारका जगत मंदिर पहुंची और ठाकुरजी के दर्शन किए।  (Nageshwar Mahadev Temple Rasha Thadan)

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच रवीना टंडन द्वारकाधीश मंदिर परिसर पहुंचीं, जहां, उन्होंने पादुका पूजन की। द्वारकाधीश मंदिर में मुख्य पुजारी ने अभिनेत्री का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। अभिनेत्री के साथ उनकी बेटी राशा भी नजर आईं।

रवीना अक्सर मंदिर जाती हैं। हाल ही में वह शिरडी में साईं बाबा मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान अभिनेत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात भी की थी। उन्होंने बताया था कि वह साईं बाबा को मानती हैं और बचपन से मंदिर दर्शन के लिए आती रही हैं। अभिनेत्री ने बताया था कि उन्हें साईं बाबा में अपने दिवंगत पिता की झलक दिखती है।

साईं मंदिर से पहले अभिनेत्री बेटी राशा के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंची थी, जहां उन्होंने महादेव का आशीर्वाद लिया था। रवीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को जानकारी दी थी।

Also Read : चार दिवसीय टोक्यो दौरे पर पहुंचे मोहन यादव

अभिनेत्री रवीना टंडन ने तस्वीरों और वीडियो को साझा कर बताया था कि यह उनका 11वां ज्योतिर्लिंग और राशा का 10वां ज्योतिर्लिंग दर्शन है। तस्वीरों में मां-बेटी की जोड़ी पुलिस अधिकारियों के साथ पोज देती नजर आई थी।

पोस्ट के साथ एक नोट शेयर करते हुए रवीना ने बताया था कि यह उनका 11वां ज्योतिर्लिंग और राशा का 10वां है। रवीना ने यह यात्रा अपने दिवंगत पिता की जयंती और महाशिवरात्रि पर 17 फरवरी 2023 से शुरू की थी। 

उन्होंने काशी में पवित्र गंगा में पिता की अस्थियों को विसर्जित कर उन्हें विदाई दी और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे कर रही हैं। अभिनेत्री ने बताया कि वह फरवरी में महाशिवरात्रि पर काशी जाएंगी।

इससे पहले, अभिनेत्री ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज राज कपूर के शताब्दी समारोह में भाग नहीं लिया था, क्योंकि उन्होंने मीरा राजपूत कपूर के साथ मुंबई में ब्रायन एडम्स के संगीत कार्यक्रम में भाग लिया था। रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट से कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए थे। (Nageshwar Mahadev Temple Rasha Thadan)

Exit mobile version