Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चार मंजिला इमारत की छत पर स्टंट करते दिखे विद्युत जामवाल

Vidyut Jammwal :- डेयरडेविल और फिटनेस के लिए फेमस बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने सोमवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह चार मंजिला इमारत की छत पर बैलेंसिंग करते नजर आ रहे हैं। क्लिप में, वह शर्टलेस हैं और ब्राइट ब्लू शॉर्ट्स पहने हुए हैं। वह पैरापेट की एक नैरो रेलिंग के ऊपर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “शरीर का संतुलन ही जीवन में संतुलन की नींव है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्युत फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जिएगा’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म एक एड्रेनालाईन रशिंग एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। इसे सरीम मोमिन और रेहान खान ने लिखा है। (आईएएनएस)

Exit mobile version