Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सई मांजरेकर में बहुत पॉजिटिविटी एनर्जी है: अनुपम खेर

Anupam Kher :- वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ में सई एम. मांजरेकर के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और कहा कि वह सेट पर पॉजिटिविटी और वाइब्रेंट एनर्जी लेकर आईं। अनुपम ने कहा चाहे आप उनके साथ डम्ब शराड खेलें, चाहे आप उनके साथ वर्ड बिल्डिंग वाला गेम खेलें, वह हमेशा मुस्कुराती रहती हैं। उनमें बहुत एनर्जी है और वह एक पॉजिटिविटी इंसान हैं। गुरु रंधावा और सई अभिनीत यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है।

यह फिल्म एक रॉम-कॉम है। इसकी शूटिंग आगरा में हुई है। कहानी दो प्रेमियों और उनके क्रेजी फैमिलीज के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें इला अरुण और तेलुगु कॉमेडी के दिग्गज ब्रह्मानंदम भी हैं। मच फिल्म्स और अमित भाटिया द्वारा निर्मित, यह फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version