Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘मोरनी बनके’ की शूटिंग के दौरान चोटिल थीं सान्या मल्होत्रा

Mumbai, Mar 10 (ANI): Bollywood actress Sanya Malhotra walks the ramp as a showstopper while showcasing the collection of designer Aakriti Grover from the label 'Flirtatious India' during the second day of the Lakme Fashion Week X FDCI, at JIO World Garden, Bandra Kurla Complex, in Mumbai on Friday. (ANI Photo)

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के गाने ‘मोरनी बनके’ की शूटिंग के दौरान वह चोटिल थीं।  

सान्या मल्होत्रा ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के समय वह चोटिल थीं, उन्हें टांके लगे थे, और उनकी चोट ताजा थी। यह बात सान्या ने मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान के साथ उनके यूट्यूब व्लॉग में बातचीत के दौरान साझा की।

व्लॉग वीडियो में सान्या मल्होत्रा, फराह खान के साथ बुरिटो बाउल डिश का लुत्फ उठाती और अपनी फिल्मी यात्रा पर चर्चा करती नजर आईं।

‘मोरनी बनके’ गाने की शूटिंग का जिक्र करते हुए सान्या ने बताया कि वह फिल्म ‘पटाखा’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं। उनकी बांह पर टांके लगे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ‘मोरनी बनके’ की शूटिंग की।

Also Read : विराट पर भड़के भज्जी! बेंगलुरु हादसे के बाद कोहली पर तंज या महज इत्तेफाक?

सान्या ने हंसते हुए बताया, “यही नहीं, मैं दोबारा गिर गई थी। ‘बधाई हो’ के गाने की शूटिंग के लिए फर्श को तेल से चमकाया गया था ताकि वह चमकदार दिखे। मैं चल रही थी और जैसे ही गाने की लाइन आई, ‘कैटवॉक वाली बेबी है तेरी चाल’ पर स्टेप के दौरान मैं फिसल गई। मैंने इस मजेदार पल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें मैं फिसलने के बाद हंस रही थी।

फराह ने मजाक में कहा कि जिस फिल्म में हीरोइन गिरती है, वह हिट हो जाती है। उन्होंने ‘कल हो ना हो’ के एक सीन का उदाहरण भी दिया।

फराह ने सान्या की 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज’ और उनके अब तक के करियर के बारे में भी पूछा। सान्या ने बताया कि उन्होंने 9 साल में 14-15 फिल्में की हैं।

फराह ने पूछा कि क्या सान्या ने कभी एक्टिंग स्कूल या क्लासेज की? तो सान्या ने जवाब दिया कि वह ऑडिशन के जरिए इंडस्ट्री में आईं और उनकी पहली मुलाकात फराह से ही हुई थी।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version