Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जिम में पसीना बहा रही हैं एक्‍ट्रेस सारा अली खान

Sara Ali Khan :- एक्‍ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपना वेट कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्‍होंने इसकी एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जिम के कई वीडियो शेयर किए। पहली क्लिप में ‘सिम्बा’ अभिनेत्री को ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। जिसमें लिखा है और खाओ सरसों का साग, अभी भाग मिल्खा भाग। एक अन्य वीडियो में, 28 वर्षीय एक्‍ट्रेस को वेट स्क्वैट्स और बर्पीज करते हुए देखा जा सकता है।

उन्होंने इसे कैप्शन दिया: “अब जो खाया चिट्टा मक्खन जंप करो बढ़ाओ दिल की धड़कन। तीसरी क्लिप में सारा झूले पर बैठकर धूप का आनंद लेती नजर आईं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आएंगी। उनके पास कई अन्य फिल्मों के अलावा ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मेट्रो… इन दिनों’ भी हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version