Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शत्रुघ्न सिन्हा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

भारतीय सिनेमा और राजनीति की दुनिया में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाता है। वह न केवल एक वरिष्ठ अभिनेता हैं, बल्कि राजनीति में भी लंबे समय से सक्रिय हैं। अपने जीवन और करियर में उन्होंने कई यादगार अनुभव हासिल किए हैं और आज भी समाज और कला जगत में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। 

गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं साझा कीं।

गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “भारत रत्न, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए दिल से सम्मान, पुष्पांजलि। हम उन्हें हमेशा आभार के साथ याद रखेंगे।

तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पोस्ट में आगे लिखा, ”वह हमारे लिए केवल नेता नहीं, बल्कि गुरु और पिता समान थे। उनकी बोलने की कला अद्वितीय थी। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी। उनके परिवार, शुभचिंतकों और समर्थकों को मेरा सम्मान। अटलजी अमर रहें।

Also Read : सुशासन दिवस : सीएम रेखा गुप्ता ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि

वहीं, लोकगायिका और बिहार विधानसभा में भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी एक कविता पढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मैथिली ठाकुर ने अपने अंदाज में वाजपेयी जी की ‘हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा’ कविता को गाया।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने लिखा, “देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया। वे एक प्रखर वक्ता के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version