Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शहनाज गिल ने वैनिटी वैन में मनाया जन्मदिन

Shehnaaz Gill Birthday

Mumbai, Apr 11 (ANI): Actress Shehnaaz Gill poses for a photo during the trailer launch of her upcoming film 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan', in Mumbai on Tuesday. (ANI Photo)

Shehnaaz Gill Birthday : अभिनेत्री शहनाज गिल ने हाल ही में अपने प्रशंसकों को जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई। ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें वैनिटी वैन गुब्बारों और रिबन्स से सजी दिखाई दी।  

‘बिग बॉस 13’ की पूर्व प्रतियोगी शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं।(Shehnaaz Gill Birthday)

इंस्टाग्राम पर शेयर लेटेस्ट तस्वीरों के साथ शहनाज ने कैप्शन में लिखा, “आप सभी का मेरे बर्थडे वैनिटी वैन में स्वागत है।” तस्वीरों में अभिनेत्री हंसते हुए पोज देती नजर आईं। वहीं, उनकी वैनिटी गुब्बारों और रिबन्स से सजी दिखी।

इससे पहले शहनाज ने दुबई में अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे। वीडियो में अभिनेत्री बुर्ज खलीफा के सामने केक काटती नजर आई थीं।

शहनाज को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके भाई शहबाज ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रात के समय केक काटती नजर आई थीं।(Shehnaaz Gill Birthday)

वीडियो में शहनाज बच्चों की तरह चुलबुली अंदाज में दो-दो केक काटती नजर आई थीं। वहां उपस्थित सभी लोग शहनाज के लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते सुनाई दिए थे।

Also Read : ‘कर्तव्य पथ पर महाकुंभ’ लोगों की पहली पसंद

मनोरंजन जगत में अपनी खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय हैं, जिनके लिए वह अक्सर मजेदार और काम से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं।(Shehnaaz Gill Birthday)

अभिनेत्री ने प्रशंसकों को अपने पोस्ट के साथ बताया कि जन्मदिन की सुबह वह गुरुद्वारा गई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर गुरुद्वारा का एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी थी।

अभिनेत्री ने वीडियो के साथ गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के गाने ‘आर नानक पार नानक’ को भी जोड़ा था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल ने आगामी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के बारे में जानकारी देते हुए उसका पोस्टर शेयर किया था। अमरजीत सिंह सरोन के निर्देशन में तैयार फिल्म में शहनाज मुख्य भूमिका में हैं।

खास बात यह है कि पंजाबी भाषा में बनी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही शहनाज ने अमरजीत सिंह सरोन और कौशल जोशी के साथ प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी भी संभाली है। ‘इक कुड़ी’ 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।(Shehnaaz Gill Birthday)

Exit mobile version