Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शिल्पा शेट्टी फिर से ‘सुपर डांसर’ में जज

Mumbai, Sept 25 (ANI): Bollywood actress Shilpa Shetty poses for a photo at the Spectacular Saudi event, in Mumbai on Tuesday. (ANI Photo)

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जल्द ही डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ में बतौर जज नजर आएंगी। वह चार साल के ब्रेक के बाद फिर से इस शो में लौट रही हैं।  

एक्ट्रेस ने बताया कि इस बार शो में सिर्फ बच्चों की कहानी नहीं, बल्कि उनकी मां के संघर्ष की कहानी भी दिखाई जाएगी।

एक्ट्रेस ने कहा, ”शो का नया सीजन सिर्फ डांस का जश्न नहीं होगा, बल्कि उन खास नायिकाओं पर भी ध्यान देगा, जो इन छोटे स्टार्स के पीछे छिपी हुई हैं, यानी उनकी माताओं पर। ये माताएं अपने बच्चों के टैलेंट को खोजती हैं, उसे बढ़ावा देती हैं और हर कदम पर उनका साथ देती हैं। इस सीजन में उनकी मेहनत, प्यार और समर्थन को दिखाया जाएगा।

Also Read : नहीं रहे ‘साहोरे बाहुबली’ लिखने वाले गीतकार शिवा शक्ति दत्ता

शो के बारे में शिल्पा शेट्टी ने बताया, ”अक्सर रियलिटी शो में सिर्फ प्रतियोगियों की स्टेज पर यात्रा दिखाई जाती है। इस बार ‘सुपर डांसर’ में हम प्रतियोगियों की माताओं की प्रेरणादायक कहानी भी दिखाएंगे।

उन्होंने कहा, ”मैं खुद भी एक मां हूं, इसलिए मुझे पता है कि एक मां होना कितना खास होता है। हम घर में बहू, बेटी, बहन जैसी कई भूमिकाएं निभाते हैं, लेकिन हमें खुद को मां के रूप में सबसे ऊपर रखना होता है। हम हमेशा अपने बच्चों को आगे बढ़ाने की कोशिशों में लगे रहते हैं। अक्सर बच्चों की तारीफ होती है, इस बीच उन माताओं की मेहनत को कोई नहीं देखता, लेकिन अब उनको भी उतनी ही तारीफ मिलेगी। मैं सभी बच्चों की तरफ से हर मां का धन्यवाद करती हूं, असली स्टार वही हैं।

शानदार परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाली कहानियों के साथ, जिनमें संघर्ष, त्याग और सपने शामिल हैं, ‘सुपर डांसर’ 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। शो में 12 टैलेंटेड सुपर डांसर होंगे। यह शो हर शनिवार और रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट चैनल और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version