Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

श्रद्धा कपूर को पसंद आई ‘सैयारा’, बोलीं ‘इससे आशिकी हो गई’

Maharashtra, Jan 24 (ANI): Bollywood actress Shraddha Kapoor poses for a picture during a special screening of 'Street Dancer 3D' for their industry friends and family in Mumbai on Thursday. (ANI Photo)

आशिकी-2 फेम अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हालिया रिलीज फिल्म सैयारा की तारीफ की। फिल्म उन्हें इतनी पसंद आई कि इससे ‘आशिकी’ का इजहार कर दिया!

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर कई पोस्ट किए। पहली पोस्ट में अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह थिएटर में फिल्म ‘सैयारा’ देख रही हैं और साथ ही निर्देशक मोहित सूरी के लिए तालियां बजाते हुए और चीयर करती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा,”सैयारा से आशिकी हो गई।

इसके बाद उन्होंने मूवी के एक सीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, इस मोमेंट के लिए मैं 5 बार फिल्म देखूंगी। इसके अलावा श्रद्धा ने कहा, प्योर सिनेमा, प्योर ड्रामा, प्योर मैजिक। उन्होंने अपने फैंस को ये भी बताया कि किसी भी फिल्म को देखने के बाद उन्होंने बहुत समय के बाद इमोशनल फील किया है।

फिल्म में अभिनेता अहान पांडे एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन कृष कपूर की भूमिका में हैं, जबकि अनीत पड्डा एक युवा लेखिका वाणी बत्रा का किरदार निभा रही हैं, जो अल्जाइमर रोग से पीड़ित है। यह कहानी प्रेम और यादों के इर्द-गिर्द घूमती है।

Also Read : बांग्लादेश एयरफोर्स जेट क्रैश में 27 की मौत, 25 बच्चे शामिल

फिल्म का संगीत मिथुन, तनिष्क बागची, सचेत-परंपरा, विशाल मिश्रा, फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने तैयार किया है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी है।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो श्रद्धा अपकमिंग फिल्म ‘तुम्बाड’ के लिए निर्माता राही बर्बे के साथ हाथ मिलाएंगी। खबरों के अनुसार, अभिनेत्री ने निर्माता एकता कपूर के साथ एक मल्टी-फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर के एक और अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में भी श्रद्धा दिखेंगी। खबर है कि श्रद्धा की लोकप्रिय फिल्म ‘धूम’ फ्रैंचाइजी के लिए भी बातचीत चल रही है।

अभिनेत्री को साल 2024 में अमर कौशिक द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ में देखा गया था। यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी और 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री का सीक्वल थी। इस फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी थे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version