Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का हार्ट अटैक से निधन

सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन उर्फ ‘फकीर’ का 22 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुखद घटना दिल्ली में तब हुई जब वह अपने परिवार से मिलने आए थे। अचानक आई इस निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों, दोस्तों और पूरे इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। 

ऋषभ टंडन मुंबई में अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा के साथ रहते थे। वह संगीत के प्रति समर्पित कलाकार थे और एक दयालु व मिलनसार इंसान भी थे। जानवरों के प्रति उनका गहरा लगाव था। 

ऋषभ ने अपने करियर में संगीत और अभिनय दोनों क्षेत्रों में खास मुकाम बनाया। वह एक बेहतरीन सिंगर और संगीतकार थे। उनके कई गाने युवाओं में काफी लोकप्रिय हुए। 

Also Read : दीपावली के बाद धुंध से दिल्ली का दम घुटा, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

उनका स्टेज नाम ‘फकीर’ था। उनके लोकप्रिय गानों में ‘कोई बात है’, ‘अजनबी शहर’, ‘ये आशिकी’, ‘चांद तू’, ‘धू धू कर के’, और ‘फकीर की जुबानी’ शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने ‘फकीर- लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रसना: द रे ऑफ लाइट’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। उनकी एक्टिंग और संगीत को इंडस्ट्री में खूब सराहा गया।

निधन की खबर के बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

ऋषभ टंडन की निजी जिंदगी की बात करें, तो उन्होंने रूस की ओलेस्या नेडोबेगोवा से शादी की। एक इंटरव्यू में ऋषभ ने बताया था कि उनकी ओलेस्या से मुलाकात उज्बेकिस्तान में अचानक हुई थी। वह उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और वे शादी के बंधन में बंध गए।

उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका आखिरी पोस्ट करवा चौथ सेलिब्रेशन का था। ऋषभ टंडन का निधन संगीत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। उनका संगीत और अभिनय लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version