Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पति जहीर से मिलने के लिए उत्साहित हैं सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi Sinha

Mumbai, Sep 28 (ANI): Bollywood actress Sonakshi Sinha and her husband and actor Zaheer Iqbal pose for a picture during an event, at ITC Parel in Mumbai on Friday. (ANI Photo)

Sonakshi Sinha : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने पति और अभिनेता जहीर इकबाल से मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि उन्हें जहीर को देखे एक सप्ताह हो गया और अब वह उनसे मिलने के लिए तैयार हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ के स्टोरीज सेक्शन पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा मैं आपके पास आ रही हूं जहीर इकबाल, आपको देखे हुए एक सप्ताह हो गया है।

आप भी मुझसे मिलने के लिए तैयार हो जाइए। शेयर की गई तस्वीर में अभिनेत्री लाल रंग के ट्रैक सूट के साथ टोपी पहने दिखाई दीं। (Sonakshi Sinha)

सोनाक्षी और जहीर की मजेदार नोकझोंक (Sonakshi Sinha)

सोनाक्षी सिन्हा पति के साथ अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक मजेदार पोस्ट के साथ कहा था कि जहीर इकबाल उनके धैर्य की परीक्षा लेते हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक और मजेदार नोकझोंक का वीडियो शेयर किया।

वीडियो की शुरुआत में सोनाक्षी सिन्हा डाइनिंग टेबल पर बैठीं और उनके पति जहीर इकबाल कुछ स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाते नजर आए। (Sonakshi Sinha)

जहीर इकबाल अपनी पत्नी को कुछ खाने की पेशकश करते हैं और कहते हैं कि यह “अच्छा कार्ब्स” है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि वह डाइट पर हैं। जैसे ही अभिनेत्री खाने के लिए तैयार होती हैं, जहीर हंसते हुए खाना वापस लेकर खुद खा लेते हैं।

Also Read : नौ भाषाओं में होगी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की कमेंट्री

जहीर और सोनाक्षी की फिल्म 

सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “वह मेरी इच्छाशक्ति और धैर्य की परीक्षा लेना जानते हैं। (Sonakshi Sinha)

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रैफिक में फंसने पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप पोस्ट किया, जिसमें मजाकिया अंदाज में बताया था कि वह घर जाने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन शहर के ट्रैफिक की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही जहीर इकबाल के साथ अपकमिंग फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन करण रावल और संजना मल्होत्रा ​​करेंगे। सोनाक्षी ‘डबल एक्सएक्सएल’ में जहीर के साथ काम कर चुकी हैं।  (Sonakshi Sinha)

इसके अलावा, सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ भी है। इस ड्रामा का निर्देशन उनके भाई कुश सिन्हा करेंगे। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी हैं।

Exit mobile version