Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नानी को याद कर भावुक हुई सोनम कपूर

Sonam Kapoor

Sonam Kapoor: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) नानी की यादों में खोई नजर आईं।

सोशल मीडिया पर अपनी नानी की तस्वीर शेयर कर अभिनेत्री ने बताया कि वह उन्हें बहुत याद कर रही हैं। सोनम कपूर की गिनती इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में की जाती है, जो कि अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेती रहती हैं।

इस कड़ी में ‘प्रेम रतन धन पायो’ फेम सोनम कपूर ने नानी की एक तस्वीर शेयर की, इस तस्वीर में सोनम नानी की गोद में बैठी दिख रही हैं।

सोनम कपूर ने तस्वीर को इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर शेयर कर कैप्शन में लिखा आपको बहुत याद कर रही हूं नानी।

स्टाइलिश एक्टर्स की लिस्ट में शुमार सोनम सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सक्रिय रहती हैं। सामाजिक, राजनीतिक और रोजमर्रा के जीवन से जुड़े मुद्दों पर मुखर होकर बात रखती हैं।

ज्यादा दिन नहीं बीते जब नीरजा ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के एक फैसले को सराहा था। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने सोशल मीडिया बैन पर बात भी की थी।

Also Read : गाजा पर इजरायल का बड़ा हमला, 20 फिलिस्तीनियों की मौत

बहुत भयावह और डराने वाला

सोनम ने प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज (Anthony Albanese) की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 16 को सोशल मीडिया से बैन करने के लिए कानून पारित किया।

इससे पहले अभिनेत्री ने बांग्लादेश के बिगड़ते हालात और हंगामे पर कहा था जो हो रहा है वो बहुत भयावह और डराने वाला है।

निजी जिंदगी की बात करें तो, अनिल कपूर की लाडली सोनम ने उद्यमी आनंद आहूजा से साल 2018 में शादी की थी और साल 2022 में वह मां बनीं। सोनम ने बेटे का नाम वायु रखा है।

अभिनेत्री ने अपने माता-पिता को हाल ही में शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लेते देखा गया।

सोनम ने अनिल कपूर और सुनीता कपूर को शादी की मुबारकबाद देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर खूबसूरत तस्वीरों संग कैप्शन में लिखा था दुनिया में मेरे पसंदीदा लोग सुनीता कपूर और अनिल कपूर- मेरे माता-पिता हैं और इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं।

Exit mobile version