Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘परदेस’ की यादों में खोए सुभाष घई, शेयर की शूटिंग की तस्वीर

Mumbai, Nov 20 (ANI): Film director Subhash Ghai shows his ink-marked finger after casting his vote for the Maharashtra Assembly elections, in Mumbai on Wednesday. (ANI Photo)

दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने अपनी 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘परदेस’ के निर्माण के समय को याद किया। सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने शूटिंग के अनुभव, कलाकारों के साथ बिताए पल और फिल्म से जुड़ी खास यादों के बारे में बताया। 

फतेहपुर सीकरी में फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई एक पुरानी तस्वीर को सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया और नोट में कहा कि ‘परदेस’ जैसी यादगार फिल्म तभी बनती है जब लेखक, निर्देशक और अभिनेता सब मिलकर पूरे दिल से और जोश के साथ काम करें।

उन्होंने बताया कि में भावनाओं का उतार चढ़ाव अद्भुत था और आज भी लोगों को पसंद आने वाली कहानी का श्रेय सिर्फ उन्हें (सुभाष घई) नहीं, बल्कि उनकी पूरी टीम को जाता है। इस फिल्म को खास बनाने में उनके को-राइटर नीरज पाठक, डायलॉग राइटर जावेद सिद्दीकी और लीड एक्टर शाहरुख खान समेत कई लोगों का खास योगदान है।

Also Read : युद्ध विराम के बाद नहीं दिखे अयातुल्ला अली खामेनेई, उठने लगे सवाल

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई बीटीएस फोटो में सुभाष घई, शाहरुख खान और फिल्म की टीम के दूसरे लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि सुभाष घई शाहरुख को एक सीन समझा रहे हैं।

इस फोटो के साथ उन्होंने इमोशनल कैप्शन में लिखा, “‘परदेस’ जैसी यादगार फिल्म तभी बन सकती है जब लेखक, निर्देशक और अभिनेता मिलकर फिल्म के हर पल को संवारने में पूरी लगन से काम करें। मेरे को-राइटर नीरज पाठक, डायलॉग राइटर जावेद सिद्दीकी और सुपरस्टार शाहरुख खान ने मिलकर फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को बनाने और निभाने में पूरी जान लगा दी। मुझे अभी फतेहपुर सीकरी में हुई शूटिंग की एक पुरानी तस्वीर मिली। इस फोटो ने उन पलों की याद दिला दी, जब कल्पना और रचनात्मकता मिलकर जादू दिखाती है। जब सही लोग मिलकर काम करते हैं और हर पल को पूरी तरह से जीते हैं, तो कमाल की फिल्में बनती हैं- जैसे ‘परदेस’ बनी थी।

‘परदेस’ में शाहरुख खान के अलावा महिमा चौधरी, अपूर्व अग्निहोत्री, आलोक नाथ, अमरीश पुरी और हिमानी शिवपुरी जैसे शानदार कलाकार अहम रोल में थे।

यह फिल्म 8 अगस्त 1997 को रिलीज हुई थी।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version