Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सुनील शेट्टी ने मंगलुरु वाले घर में रखी ‘नाग पंचमी’ की पूजा

मुंबई। पूरे देश में शुक्रवार को नाग पंचमी (Naag Panchami) मनाई जा रही है। हिंदू धर्म में त्योहार का खास महत्व है। इस मौके पर लोग अपने घरों में विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन करते हैं। अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने कर्नाटक के मंगलुरु के मुल्की वाले अपने घर पर एक पूजा रखी, जिसका वीडियो उन्होंने इंटरनेट पर शेयर किया है। सुनील शेट्टी ने ‘नाग पंचमी’ पूजा की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा, “नाग देवता हम पर अपनी कृपा बरसाते हैं और हमारी भूमि तथा परिवारों की रक्षा करते हैं। नाग पंचमी में सांपों की पूजा की जाती है, और यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है।

वीडियो में उनके मंगलुरु वाले घर की झलक देखने को मिल रही है, जिसमें एक पुजारी ‘नाग’ की मूर्तियों की पूजा कर रहे हैं, और फूल-फल तथा अन्य चीजें अर्पित कर रहे हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा मंगलुरु। मुल्की। घर। हमारे नागा कट्टे में नाग पूजा। एक पवित्र स्थान जहां भक्ति और भगवान का मिलन होता है। यहां नाग देवता अपना आशीर्वाद देते हैं, हमारी भूमि, हमारे परिवारों की रक्षा करते हैं। उनके वीडियो पर एक फैन ने कमेंट में लिखा मंगलुरु की परंपराओं और अपनी विरासत को जिस तरह से आप पेश कर रहे हैं, वह मुझे बहुत पसंद आया। एक अन्य यूजर ने कहा आप और आपका परिवार रीति-रिवाजों से कितना जुड़ा हुआ है!! देखकर अच्छा लगता है।

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) को इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। दिव्या भारती के साथ 1992 में ‘बलवान’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाले सुनील को ‘वक्त हमारा है’, ‘दिलवाले’, ‘अंत’, ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’, ‘कृष्णा’, ‘रक्षक’, ‘बॉर्डर’, ‘जज मुजरिम’, ‘विनाशक – डिस्ट्रॉयर’, ‘बड़े दिलवाला’, ‘हेरा फेरी’, ‘रिफ्यूजी’, ‘धड़कन’, ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’, ‘कयामत: सिटी अंडर थ्रेट’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘मैं हूं ना’ और ‘हलचल’ जैसी फिल्मों में देखा गया। उन्होंने ‘शादी से पहले’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘दे दना दन’ और ‘नो प्रॉब्लम’ में भी काम किया। हाल ही में सुनील ‘ऑपरेशन फ्राइडे’ में नजर आए। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और नीतू चंद्रा लीड रोल में हैं। फिलहाल, उनके पास ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ है।

Also Read:

‘सिटाडेल सीजन 2’ की तैयारी में जुटी प्रियंका चोपड़ा

वक्फ विधेयक को लेकर कांग्रेस के विरोध पर बरसे गिरिराज सिंह

Exit mobile version