Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सनी देओल का ऐलान, ‘नए मिशन के साथ आ रही है जाट 2’

मुंबई। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ की कमाई कर चुकी है। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को बताया कि ‘जाट’ के बाद अब ‘जाट 2’ नए मिशन के साथ आ रही है। 

अपकमिंग एक्शन फिल्म का निर्देशन भी गोपीचंद मलिनेनी करेंगे। वहीं, पोस्टर में निर्माता नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी उजागर किए गए हैं। ‘जाट 2’ का निर्माण भी मैत्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस करेगा। फिल्म के सीक्वल में सनी देओल की पुष्टि हुई है। हालांकि, अन्य कलाकारों के बारे में निर्माताओं ने जानकारी नहीं दी है।

हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक ‘रणतुंगा’ के किरदार में हैं। फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक आइटम सॉन्ग ‘टच किया’ भी है।

Also Read : सौ देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा भारत : राजनाथ सिंह

‘जाट’ में अपने किरदार को लेकर सनी देओल काफी उत्साहित रहे हैं। उन्होंने प्रचार के दौरान ‘जाट’ तक पहुंचने की यात्रा का जिक्र किया था। बताया इस फिल्म की यात्रा ‘गदर 2’ के दौरान शुरू हुई थी। हम सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित थे, हम एक खूबसूरत फिल्म शुरू करने वाले थे और कई निर्देशकों के साथ सलाह लेने के बाद गोपी फिल्म करने के लिए सहमत हो गए। हम गोवा में मिले और उन्होंने कहा कि वे फिल्म का निर्देशन करेंगे और इस तरह से हमने फिल्म पर काम किया।

अभिनेता ने आगे बताया गोवा में मुलाकात के दौरान गोपी ने कहा कि उनके पास सुनाने के लिए एक और कहानी है। उन्होंने मुझे सॉरी बोल-बोलकर पूरी फिल्म और कहानी में खींच लिया। इस तरह हमने ‘जाट’ बनाई। हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर किया है।

Exit mobile version