Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बेटे राजवीर संग सनी देओल कर रहे पहाड़ों की सैर

Mumbai, Sept 11 (ANI): Bollywood actor Sunny Deol poses for a photo at the promotion of his upcoming film 'Chup: Revenge of the Artist', in Mumbai on Saturday. (ANI Photo)

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपने बेटे राजवीर के साथ पहाड़ों में घूम रहे हैं। साथ ही, इस ट्रिप की कुछ झलकियां अपने सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। 

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और उनके बेटे राजवीर पहाड़ों की सैर करते और आनंद लेते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में सनी अपने बेटे से कहते हैं, “राजवीर, मजा आ रहा है?” इस पर वह जवाब देते हैं, “हां, मुझे बहुत मजा आ रहा है, ये मिट्टी सेहतमंद है, ये स्किन के लिए फायदेमंद होती है।

वीडियो के दूसरे हिस्से में, सनी देओल पहाड़ों पर आराम से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और कहते हैं, “टूरिस्ट बनकर घूमना मजेदार है। यह बहुत खूबसूरत है।

दोनों ने बारालाचा ला दर्रे पर कई फोटो क्लिक करवाए हैं।

बता दें कि बारालाचा ला भारत के हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले पर स्थित एक ऊंचा पहाड़ी दर्रा है, जो लेह और मनाली को जोड़ता है।

वीडियो के आखिर में उन्होंने लिखा, “पहाड़ और यादें, एक बाप-बेटे की यात्रा।

Also Read : इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदला : शिवराज

इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, “शानदार, हिमालय की बाप-बेटे की यात्रा।

बता दें कि राजवीर ने 2023 में सूरज आर. बड़जात्या की फिल्म “दोनों” से डेब्यू किया था। इस फिल्म की कहानी दो अजनबियों, देव और मेघना के बारे में है। देव दुल्हन का दोस्त है और मेघना दूल्हे की दोस्त है। ये दोनों एक शादी में मिलते हैं, दोनों की दोस्ती होती है, और ये रिश्ता समय के साथ बदल जाता है।

वहीं, सनी देओल की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है।

‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी। उसमें सनी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे।

‘बॉर्डर 2’ फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version