Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उर्वशी रौतेला का लंदन एयरपोर्ट से बैग चोरी

Maharashtra, Feb 8 (ANI): Bollywood actress Urvashi Rautela poses at Lotus Make-up India Fashion Week 2020 during Female Model Auditions Test in Mumbai on Friday. (ANI Photo)

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हाल ही में विंबलडन महिला सिंगल के फाइनल मैच को देखने के लिए लंदन पहुंची। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उनका सामान लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर चोरी हो गया।

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर मदद की अपील करते हुए टिकट और बैग की तस्वीर पोस्ट की। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने दावा किया कि विंबलडन 2025 में भाग लेने के लिए जब वह मुंबई से लंदन के लिए निकली थी, उस दौरान गैटविक एयरपोर्ट पर उनका सामान चोरी हो गया था। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन पुलिस और एमिरेट्स एयरवेज से मामले की जांच करने और उनका सामान वापस दिलाने का अनुरोध किया।

जैसे ही अभिनेत्री ने पोस्ट किया, उसके बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि ये सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है। एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “दीदी, वो स्पोंसर्ड था, वो वापस ले गए।

किसी ने लिखा, “फ्री का होगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “विंबलडन से लौटते समय सामान खोने वाली पहली भारतीय।

वहीं एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा शायद आपके लाबुबू ने आपका बैग (चोरी कर लिया) ले लिया।

Also Read : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से

बता दें, अभिनेत्री विंबलडन 2025 में व्हाइट कलर की ड्रेस में बार्बी डॉल वाले लुक में पहुंची थीं। उर्वशी ने आइवरी रंग की मिडी-लेंथ ड्रेस पहनी थी, जिस पर कोर्सेट वाली चोली थी, लेकिन सबकी नजरें उनके हर्मीस हैंडबैग पर टिकी थीं, जिसे उन्होंने एक नहीं, बल्कि अलग-अलग रंगों की चार लाबुबू डॉल से सजाया था।

दूसरी ओर, उर्वशी ने कुछ दिन पहले अरब के जेद्दाह में एक शानदार प्रस्तुति दी थी- जिसके लिए उन्होंने 7 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया था। अभिनेत्री ने वहां के अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया था मुझे बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है कि मैं सऊदी अरब के जेद्दा में परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय महिला कलाकार बन गई हूं। यह पल सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस भारतीय महिला का है जो सीमाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखती है।

उन्होंने आगे कहा इतने प्रतिष्ठित मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक सेतु है, महिला सशक्तीकरण का संदेश है, और कला के माध्यम से वैश्विक एकता को प्रदर्शित करता है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version