Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आइरा ने शेयर की शादी की तस्वीरें

Aira Khan :- बॉलीवुड के ‘परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपनी शादी के जश्न की कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनके पूरे परिवार की झलक है। आइरा ने सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं, जो राजस्थान के उदयपुर के ताज लेक पैलेस की हैं। तस्वीरों में लवबर्ड्स आइरा और नूपुर को ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए देखा जा सकता हैं। आइरा साइड थाई हाई स्लिट वाली ऑफ शोल्डर ब्लैक वेलवेट ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने ब्लैक बूट्स और चोकर के साथ लुक को पूरा किया। वहीं नूपुर ने ब्लैक कलर की फॉर्मल शर्ट, मैचिंग ट्राउजर और वेस्ट कोट पहना है।

क्लिक में आइरा के माता-पिता आमिर और रीना दत्ता हैं। तस्वीरों में आमिर की दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद भी है। एक फोटो में आइरा अपने भाई आजाद को गले लगाती दिख रही हैं। तस्वीरों में नूपुर की मां की झलक भी शामिल है। पोस्ट के कैप्शन में आइरा ने लिखा वी क्लीन अप वेल नूपुर ने 2022 में आइरा को प्रपोज किया था और वह आइरा और आमिर के ऑफिशियल फिटनेस ट्रेनर हैं। कपल ने 3 जनवरी को मुंबई के बांद्रा इलाके में ताज लैंड्स एंड में दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में मैरिज रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर किए। (आईएएनएस)

Exit mobile version