Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कैंसर से Hina Khan का हुआ हाल-बेहाल, हॉस्पिटल से शेयर की दिल दहलाने वाली तस्वीर

Hina Khan

Hina Khan: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को अंदर से तोड़ कर रख देती है। कैंसर से इंसान जिंदा होते हुए भी रोज मौत झेलता है।

फिलहाल टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों एक कठिन दौर से गुजर रही हैं। वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन इस मुश्किल समय में भी हिना खुद को खुश और मोटिवेट रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

हिना अपनी इस जंग की झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। उनकी पोस्ट्स उनके फैंस को भावुक कर देती हैं, लेकिन साथ ही उन्हें उम्मीद और प्रेरणा भी देती हैं।

इस मुश्किल घड़ी में हिना ने अपनी हिम्मत और सकारात्मकता से अपने चाहने वालों को भी प्रेरित किया है। फैंस उन्हें लगातार हौसला दे रहे हैं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

also  read: इसरो ने लॉन्च किया यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रोबा-3

हिना की अस्पताल से तस्वीर

हाल ही में हिना ने हॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। हिना की ये फोटोज़ देखकर एकबार तो आपकी रूह कांप उठेगी।

हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो हॉस्पिटल के कॉरिडोर में खड़ी हैं. बैक पोज देती हुईं हिना ने हाथ में यूरिन बैग पकड़ा हुआ है.

फोटो में हिना का चेहरा नहीं दिख रहा है. मगर उनके इमोशन्स को फैंस समझ रहे हैं.

फैंस ने किया मोटिवेट

हिना खान ने हाल ही में हॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा, “हीलिंग के इन कॉरिडोर से गुजरते हुए… एक समय में एक कदम। आभार, आभार और सिर्फ आभार। दुआ।” उनकी इस पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया।

हिना की इस पोस्ट को लाखों लोगों ने लाइक किया है, और फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, “मैं वॉरियर का बैक शॉट देख सकती हूं।” वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “ढेर सारा प्यार।” एक अन्य ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ।”

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी हिना को हौसला देते हुए लिखा, “भगवान तुम्हारे साथ खड़े हैं और तुम्हारे साथ ही कदम बढ़ा रहे हैं।

बिग बॉस 18 में शेरखान(Hina Khan)

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में हिना बिग बॉस 18 में गई थीं. जहां वो कंटेस्टेंट से बात करती हुई नजर आईं थीं.

वीकेंड के वार में उन्होंने सलमान खान से बात की थी. जहां पर दोनों ने शो से जुड़ी कई पुरानी यादें भी ताजा की थीं.

हिना ने शो में कंटेस्टेंट से कई टास्क भी करवाए थे. हिना के साथ बहुत सारे लोग खड़े हुए हैं. उनके फैंस उनके लिए दुआ मांगते रहते हैं.

Exit mobile version