Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Kaun Banega Crorepati से अमिताभ बच्चन की छुट्टी, सलमान खान बनेंगे नए होस्ट

Kaun Banega Crorepati

Kolkata, Dec 16 (ANI): Bollywood actor Amitabh Bachchan addresses the inaugural programme of 28th Kolkata International Film Festival, in Kolkata on Thursday. (ANI Photo)

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) एक लोकप्रिय टेलीविज़न क्विज़ शो है, जो सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी शानदार मेज़बानी से एक अलग ही पहचान दी है।

हालांकि एक बार शो को शाहरुख़ ख़ान ने भी होस्ट किया था, लेकिन उस सीज़न को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिला और शो की TRP गिर गई। इसके बाद अमिताभ बच्चन की वापसी कराई गई और शो दोबारा सफल हुआ।

अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अमिताभ बच्चन (Kaun Banega Crorepati) को इस शो से रिप्लेस किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस बार सलमान खान शो को होस्ट कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह बदलाव दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प हो सकता है।

अमिताभ बच्चन की जगह लेंगे सलमान खान

बॉलीवुड की दुनिया से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अब प्रसिद्ध क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट नहीं करेंगे। उनकी जगह लेने जा रहे हैं बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, “सलमान खान छोटे पर्दे के किंग हैं और अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा हैं। उनका टेलीविज़न ऑडियंस से जबरदस्त जुड़ाव है।

इससे पहले शाहरुख खान भी Kaun Banega Crorepati होस्ट कर चुके हैं। अब अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे। अमिताभ बच्चन निजी कारणों से अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे और सलमान खान के साथ बातचीत जोरों पर है।”

सलमान खान का टीवी से जुड़ाव

सलमान खान का टेलीविजन पर दबदबा किसी से छिपा नहीं है। वह सालों से लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट करते आ रहे हैं और उनकी होस्टिंग को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के जुलाई महीने से सलमान खान ‘बिग बॉस’ के नए सीज़न की शूटिंग शुरू करेंगे।

इतना ही नहीं, सलमान खान पहले भी ‘दस का दम’ जैसे शो को होस्ट कर चुके हैं, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। सलमान की खास बात ये है कि वह अपनी सादगी, ह्यूमर और दबंग अंदाज़ से ऑडियंस को बांधे रखते हैं, जिससे उन्हें टेलीविज़न पर देखना एक अनुभव बन जाता है।

कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत

‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) की शुरुआत 3 जुलाई 2000 को हुई थी और इस शो के साथ ही अमिताभ बच्चन ने टेलीविज़न पर कदम रखा था। तब से अब तक यह शो कई सीज़न पूरे कर चुका है और इसे देशभर में अपार लोकप्रियता मिली है। अमिताभ बच्चन की जादुई आवाज़, शालीनता और ज्ञान के साथ जुड़ाव ने इस शो को ऐतिहासिक बना दिया।

हालांकि एक बार शाहरुख खान ने भी इस शो को होस्ट किया था, लेकिन दर्शकों का जुड़ाव फिर भी अमिताभ बच्चन के साथ सबसे ज़्यादा (Kaun Banega Crorepati) रहा। फैंस हर बार इस शो का इंतज़ार सिर्फ इसलिए करते हैं कि उन्हें ‘बिग बी’ से मिलने और उनके अनुभवों को सुनने का मौका मिले।

क्या सलमान खान भर पाएंगे अमिताभ की जगह?

यह सवाल अब हर किसी के मन में है। अमिताभ बच्चन सिर्फ एक होस्ट नहीं, बल्कि एक भावना बन चुके हैं, और ‘केबीसी’ (Kaun Banega Crorepati) की आत्मा उनके व्यक्तित्व में बसती है।

ऐसे में सलमान खान की एंट्री को लेकर फैंस में उत्सुकता और जिज्ञासा दोनों है। सलमान खान की स्टार पावर और लोकप्रियता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वे इस शो को एक नया अंदाज़ दे सकते हैं, जो युवा दर्शकों को और भी आकर्षित करेगा।

अगर यह खबर सच साबित होती है तो यह टेलीविज़न इतिहास में एक बड़ा बदलाव होगा। जहां एक ओर फैंस अमिताभ बच्चन को मिस करेंगे, वहीं दूसरी ओर सलमान खान का नया अंदाज़ इस शो में नई जान फूंक सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सलमान खान अपने अंदाज़ में ‘केबीसी’ (Kaun Banega Crorepati) को नई ऊंचाइयों तक ले जा पाएंगे या नहीं।

also read: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी चमके, कप्तानी इस युवा को…

pic credit- GROK 

Exit mobile version