Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Bigg Boss 18 के 17 कंफर्म कंटेस्टेंट की आई लिस्ट, देखें तस्वीरें

Bigg Boss 18 contestants

Bigg Boss 18 contestants: big boss देखने वालों अब दिल थाम के बैठिए…जल्द ही आपका पसंदीदार शो कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला है. मेकर्स ने बिग बॉस 18 की प्रीमीयर डेट रिलीज कर दी है. बिग बॉस 18 अपने प्रीमियर से बस कुछ ही दिन दूर है. इस शो को हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान ही होस्ट करने वीले है. इस शो के बारे में हर दिन के साथ चर्चा बढ़ती ही जा रही है. बिग बॉस 18 का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. बिग बॉस 18 का प्रीमियम 6 अक्टूबर रविवार को होगा. हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस 18 का प्रोमो जारी कर इसकी प्रीमियम की आधिकारिक घोषणा की गई थी.

big boss 18 के लिए दर्शकों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी यह सीजन नाटक, ट्विस्ट और मनोरंजन से भरपूर होगा. सब जगह अभी एक ही चीज की चर्चा है big boss 18 में कौन शामिल होगा और कौन नहीं. शो के लिए कई कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहे है. आइए जानते है कि इस बार big boss 18 में कौनसे कंटेस्टेंट शामिल होंगे….

Bigg Boss 18 contestants…

1. Nia Sharma

 2. Shoaib Ibrahim

3. Dheeraj Dhoopar

4. Nyrraa Banerji 

5. Shilpa Shirodkar

6. Meera Deosthale

7. Shanthi Priya

8. Sayli Salunkhe

9. Avinash Mishra

10.  Deb Chandrima Singha Roy

11. Shezada Dhami

12. Chahat Pandey

13. Zaan Khan

14. Karan Veer Mehra

15. Rithvikk Dhanjani

16. Karamm Rajpal

17. Padmini Kolhapure

Exit mobile version