Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Bigg Boss 18 में मल्लिका शेरावत ने किया सलमान खान को Kiss…

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस-18 कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है. बिग बॉस-18 दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. अधिकतर लोग बिग बॉस-18 को केवल सलमान खान की वजह से देखना पसंद करते है. कोई पूरे वीक शो देखें या ना देखें लेकिन वीकेंड के वार का सभी को इंतजार रहता है. हाल ही में शो का पहला वीकेंड का वार प्रसारित किया गया जिसको सबके चहेते सलमान खान ने होस्ट किया. सलमान खान को देखते ही घर के अंदर बैठे कंटेस्टेंट में जोश सा आ गया.

हाल ही में शो का पहला वीकेंड का वार प्रसारित किया गया जिसमें सलमान खान के साथ मल्लिका शेरावत को देखा गया. हाल ही में मेकर्स ने शो में मल्लिका शेरावत के आने का प्रोमो साझा किया, जिसके बाद दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया था. मल्लिका ने इस दौरान सलमान के साथ जो मस्ती और छेड़खानी की उसका वीडियो मेकर्स ने भी साझा किया है. मल्लिका ने मस्ती मजाक के साथ शो में सलमान खान के साथ डांस भी किया।


also read: Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा पर किस भगवान का पूजन करें और क्यों …

मल्लिका शेरावत ने किया सलमान का किस

इस वीकेंड के वार में मल्लिका शेरावत सलमान खान के साथ मजेदार अंदाज में नजर आईं. शो के दौरान मल्लिका ने सलमान को ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ कहा और मजाकिया अंदाज में कहा- आप मेरी आंखों में देखिए न सलमान, आग लग जाएगी. आप मेरी आंखों में, आप मेरे दिल में हो. इस पर सलमान मुस्कुराने लगते हैं. मल्लिका ने न केवल सलमान के साथ डांस किया बल्कि उनके गाल पर किस भी किया जिससे सलमान शर्मा कर लाल हो जाते हैं. शो में दोनों की मस्ती और केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. (Bigg Boss 18) 

वीकएंड का वार बना और भी खास (Bigg Boss 18) 

बिग बॉस 18 के पहले वीकेंड का वार में राजकुमार राव, मल्लिका शेरावत और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ लाफ्टर शेफ्स से सुदेश लहरी, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी नजर आए. बिग बॉस 18 में ‘विक्की का वो वाला वीडियो’ के सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. मल्लिका शेरावत ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है. मल्लिका को विक्की का वो वाला वीडियो फिल्म में देखा जा रहा है, इसमें उन्होंने चंदा का किरदार निभाया है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इन दिनों मल्लिका सिनेमा में अपने अनुभवों को लेकर दिए बयान के कारण काफी चर्चा में रहती हैं.

Exit mobile version