Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वनपीस में हुस्न की मल्लिका मोनालिसा ने ढाया कहर, सोशल मीडिया पर लगाी आग….

मोनालिसा

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अंतरा बिश्वास, जिन्हें फैंस प्यार से मोनालिसा के नाम से जानते हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मोनालिसा सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के लिए समय-समय पर ग्लैमरस पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने एक इवेंट की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह क्रीम रंग की वनपीस ड्रेस में नज़र आ रही हैं।

इन तस्वीरों में मोनालिसा का स्टाइलिश लुक और कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है। फैंस उनकी इन फोटोज़ पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने मानो इंटरनेट पर आग लगा दी हो।

मोनालिसा की ने मचाया इंटरनेट पर तहलका

मशहूर अदाकारा मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह हैं उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें उन्होंने अपनी नई सीरीज ‘जुड़वा जाल’ की अनाउंसमेंट की है।

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर करीब 10 खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका स्टाइल और आत्मविश्वास दोनों ही देखते ही बनते हैं। यह तस्वीरें हंगामा ओटीटी की ग्रैंड सक्सेस पार्टी की हैं, जिसमें मोनालिसा ने बेहद एलिगेंट वन पीस ड्रेस पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा, ‘पिछली रात, हंगामा ओटीटी की ग्रैंड सक्सेस पार्टी पर…मेरी नई सीरीज जुड़वा जाल के लिए अब इंतजार नहीं होता…जल्द आ रहा है हंगामा ओटीटी, हंगामा प्ले पर. थैंक्यू मेरे दोस्तों और फैंस, आपने हसरतें, रात्रि के यात्री 2 और धप्पा जैसे शोज को इतना प्यार देने के लिए।’

बस नजर ना लगे…

इस पोस्ट से न केवल मोनालिसा की अगली वेब सीरीज ‘जुड़वा जाल’ की झलक मिली, बल्कि उनके ग्लैमरस लुक ने फैंस को भी दीवाना बना दिया।

मोनालिसा का यह सिंपल लेकिन एलिगेंट अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि, ‘आपने अब तक जितनी भी ड्रेस पहनी हैं, उनमें से यह सबसे बेस्ट है… बस नजर ना लगे।’

जहाँ एक ओर सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग आग और हार्ट इमोजी के जरिए अपने जज़्बात ज़ाहिर कर रहे हैं। मोनालिसा की यह पोस्ट यह साबित करती है कि वह न केवल एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि फैशन और ग्रेस के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं।

अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है उनकी नई सीरीज ‘जुड़वा जाल’ का, जो जल्द ही हंगामा ओटीटी पर प्रसारित होने जा रही है। मोनालिसा के फैंस को उम्मीद है कि यह सीरीज भी उनके पिछले शोज़ की तरह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।

ओटीटी पर भी छाई मोनालिसा

मोनालिसा ना केवल भोजपुरी फिल्मों में छाई है बल्कि ओटीटी पर मोनालिसा छाई हुई है। 42 साल की मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों में एक से एक बेहतरीन आईटम सॉन्ग तिे है।, जो दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए गए है। भोजपुरी फिल्मों के अलावा मोनालिसा का जादू हिंदी टेलीविजन पर भी छाया हुआ है।

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा मोनालिसा ने 42 की उम्र में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रखा है। ज्यादातर भोजपुरी फिल्मों में आइटम नंबर से पहचान बनाने वाली मोनालिसा ने बतौर लीड एक्ट्रेस भी कई फिल्में की हैं।

इसके साथ ही मोनालिसा ने हिंदी टेलीविजन की दुनिया में भी अपना जलवा बिखेरा है। ‘नज़र’, ‘बेकाबू’ और ‘श्मशान की चंपा’ जैसे चर्चित टीवी शोज़ में उनके किरदारों को खूब सराहना मिली।

अब मोनालिसा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं। ‘हसरतें’, ‘धप्पा’, ‘रात्रि के यात्री’, ‘अनकही दास्तां’ और ‘नमक इश्क का’ जैसी हिट वेब सीरीज में उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें डिजिटल दर्शकों का भी चहेता बना दिया है। अब मोनालिसा के फैंस बेसब्री से उनकी आने वाली वेब सीरीज ‘जुड़वा जाल’ का इंतज़ार कर रहे हैं।

also read: बोमन के बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ में जैकी श्रॉफ की एंट्री

pic credit- grok 

Exit mobile version