Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अब BIGG BOSS देखगें घरवालों का Future,नए सस्पेंस के साथ पहला टीजर आउट

BIGG BOSS 18 Teaser

BIGG BOSS 18 Teaser: बिग बॉस 18 दर्शकों के बीच Most Awaited Show बन गया है. इस शो की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. BIGG BOSS 18 अब जल्द ही कलर्स टीवी पर दर्शकों के बीच आने को तैयार है. वहीं आपके जाने-माने होस्ट और नए कंटेस्टेंट के साथ आ रहा है बिग बॉस 18. इस बार बिग बॉस का घर भी अलग होगा और थीम भी. इस बीच बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है.

इस बार के सीजन की थी future and time पर आधारित है. हमेशा की तरह शो का ट्रेलर बेहद खास और मजेदार लग रहा है. इसके साथ ही सलमान खान के शो होस्ट करने पर भी सवाल फठ रहे थे. कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान इस बार शो को होस्ट करेंगे या नहीं. प्रोमो वीडियो से फैंस को जबाव मिल चुका है. हमेशा की तरह सलमान इस सीजन को होस्ट करेंगे. यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान और बिगबास का सफर एक-दूसरे के बिना अधूरा है. (BIGG BOSS 18 Teaser)


 also read: इस अनोखे मंदिर में दर्शनमात्र से छूटती है शराब की लत, झूठी कसम पर भगवान खुद देते हैं सजा

सलमान का टीज़र में Voice Over

BIGG BOSS 18 के प्रोमो वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज आज रही है. सलमान ने इस वीडियो Voice Over दिया है. बिग बॉस 18 के पहले प्रोमो वीडियो से बहुत अलग और खास चीजें पता चलती हैं. वॉयस ओवर में सलमान खान कहते हैं, “BIGG BOSS देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का ताडंव.” प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, होगी एंटरटेनमेंट की पुरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट. क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार है…..

बिग बॉस 18 का टीजर की थीम

बिग बॉस 18 के प्रोमो में देख सकते हैं कि घड़ी के सूइयां और और नंबर्स घूम रहे हैं. इसके बीच बिग बॉस की आंख दिख रही है, जो कि रियल लग रही है और इधर-उधर देख रही है. पलकें भीं झपका रही है. घनघोर काले बादलों और कड़कती बिजलियों के बीच घड़ी को देखा जा सकता है. कुल मिलाकर प्रोमो काफी इंटरेस्टिंग और अपीलिंग लग रहा है.

Exit mobile version