राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Pushpa 2 Box Office: सबसे तेज 800 करोड़ का रिकॉर्ड,नया इतिहास रचने वाली पहली भारतीय फिल्म

Pushpa 2 Box Office CollectionImage Source: hindustan times

Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 ने सिर्फ 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर एक नया इतिहास रच दिया है।

इस शानदार उपलब्धि की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।

फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया पुष्पा 2 ने सिर्फ 4 दिनों में 829 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है।

यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन के चलते हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

also read: ये है भारत की सबसे लेट ट्रेन, 42 घंटे की यात्रा पूरी करने में 3 साल की देरी…

पुष्पा 2 ने पार किया 800 करोड़ का आंकड़ा

पुष्पा 2 ने सबसे कम समय में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके पहले कई बड़ी फिल्मों को ये आंकड़ा पाने में इससे दोगुना और तीन गुना से ज्यादा समय लगा था.

रणबीर कपूर की एनिमल ने 16 दिन में 800 करोड़ रुपये कमाए थे. शाहरुख खान की जवान ने 800 करोड़ का वर्ल्डवाइड जादुई आंकड़ा छूने में 11 दिन और पठान ने 12 दिन का समय लिया था. वहीं जूनियर एनटीआर की RRR ने इस मुकाम तक पहुंचने में 9 दिन का समय लिया था.

पुष्पा 2 का बजट

पुष्पा 2 को 500 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने जिस तरह से सिर्फ 4 दिन में ही 829 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ है उसे देखकर लग रहा है कि अगले कुछ दिनों में ही ये 1000 करोड़ का शानदार आंकड़ा भी टच कर लेगी.

इसके अलावा, फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर नजर डालें तो डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म ने अब तक 550 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं.

पुष्पा 2 की स्टारकास्ट(Pushpa 2 Box Office Collection)

2021 की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की सीक्वल पुष्पा 2 में भी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने पिछली ही फिल्म की तरह अहम रोल निभाए हैं.

फिल्म को डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इसके पहले अल्लू अर्जुन के साथ 3 सुपरहिट फिल्में दी थीं.

By NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें