Pushpa 2 Box Office: ‘पुष्पा भाऊ’ फायर नहीं, वाइल्ड फायर है… अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म Pushpa 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
जहां आमतौर पर 26 दिनों बाद फिल्मों की कमाई धीमी पड़ जाती है, वहीं पुष्पा 2 ने अपनी तूफानी रफ्तार को बरकरार रखते हुए नई मिसाल कायम की है।
हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने ऑफिशियल आंकड़े जारी किए हैं, जिनके मुताबिक ‘पुष्पा 2’ का 25 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1760 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। यह साबित करता है कि यह फिल्म केवल फायर नहीं, बल्कि वाइल्ड फायर है, जिसे रोक पाना मुश्किल है।
अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस, gripping कहानी और बेहतरीन म्यूजिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसा लग रहा है कि ‘पुष्पा 2’ का यह तूफान अभी थमने वाला नहीं है।
also read: Weather Alert: नए साल की शुरुआत हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ, जाने आपको राज्य का हाल
26वें दिन भारत से कितने कमाए?
हाल ही में सैकनिल्क की एक रिपोर्ट में ‘पुष्पा 2’ के 26वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया है। इस दिन फिल्म ने भारत से कुल 6.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, पिछले दिनों की तुलना में इसमें गिरावट आई है।
तेलुगु में 1.22 करोड़
हिंदी में 5.25 करोड़
तमिल में 0.15 करोड़
कन्नड़ में 0.02 करोड़
मलयालम में 0.01 करोड़ रुपये
भारत में कुल नेट कलेक्शन
फिल्म का भारत से कुल नेट कलेक्शन अब तक 1163 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, और यह आंकड़ा जल्द ही 1200 करोड़ के करीब पहुंच सकता है।
फिल्म ने दुनियाभर से 1760 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड (1788.06 करोड़) तोड़ने में यह फिल्म अब भी पीछे है।
अगर ‘पुष्पा 2’ को बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ना है, तो उसे आगे और मेहनत करनी होगी, फिर इसके बाद ही आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ा जा सकेगा।
नए साल में 2000 करोड़ का रिकॉर्ड टूटेगा
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की कमाई में अब कुछ गिरावट आ रही है, लेकिन फिर भी फिल्म 2000 करोड़ रुपये के कलेक्शन का रिकॉर्ड पार करने के बेहद करीब है। हालांकि, यह आंकड़ा पार करने में 2 हफ्ते या उससे अधिक समय भी लग सकता है।
एक अच्छी बात यह है कि फिल्म वीकेंड पर जबरदस्त कमाई कर रही है, जबकि वीक डेज में कलेक्शन में कमी देखी जाती है।
फिर भी, हर वीकेंड पर पुष्पा 2 की कमाई में एक तगड़ी उछाल देखने को मिल रही है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्दी ही 2000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
26वें दिन जवान से पीछे रह गए पुष्पा भाऊ
‘पुष्पा 2’ ने 26वें दिन हिंदी में 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (6.65 करोड़) से कम है। हालांकि, ‘पुष्पा 2’ 26वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है।
इसने शाहरुख खान की ‘पठान’, श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
यह फिल्म अपनी शानदार कमाई की वजह से बॉक्स ऑफिस पर अपनी ताकत साबित कर रही है, और लगातार रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है।
