Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सलमान खान ने धमकियों के बीच रोकी Sikandar की शूटिंग!

Sikandar salmaan khan

Sikandar salmaan khan: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म पर काफी लंबे समय से काम हो रहा है, लेकिन हाल ही में खबरें आ रही हैं कि फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। इसका कारण सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियां बताई जा रही हैं।

दरअसल, सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी। इस गंभीर स्थिति के चलते, फिल्म सिकंदर की शूटिंग को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला लिया गया है।

also read: Dhoni Playing IPL-2025: M.S. धोनी का IPL 2025 खेलना अब नामुमकिन सा…

सलमान नहीं करेंगे कोई शूटिंग 

धमकी मिलने के बाद सलमान खान की फिल्म और शो की शूटिंग को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। उस वक्त कहा गया था कि सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और यह भी बताया गया था कि शूटिंग शेड्यूल पर थोड़ा बहुत असर जरूर पड़ेगा, लेकिन शूटिंग पूरी तरह से नहीं रुकेगी।

हालांकि, अब सलमान के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सलमान को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा सकेगी। इसके चलते, आने वाले कुछ दिनों तक सलमान खान किसी भी फिल्म या शो की शूटिंग नहीं करेंगे।

इसी साल खत्म होने वाली थी शूटिंग

सिकंदर की शूटिंग इस साल के अंत तक खत्म होनी थी, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल इसकी रिलीज को लेकर उठ रहा है। दरअसल सिकंदर को साल 2025 की ईद पर रिलीज करने की योजना थी, मगर शूटिंग को बीच में रोकने की खबरों से इस तारीख पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। पहले कहा जा रहा था कि फिल्म की शूटिंग नवंबर या दिसंबर तक पूरी हो जाएगी, लेकिन अब इसकी कोई गारंटी नहीं है।

सलमान के एक करीबी दोस्त ने बताया कि फिलहाल रिलीज को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। सिकंदर एक बड़ी एक्शन फिल्म है, जिसमें कई कोरियोग्राफ किए गए एक्शन सीन शामिल हैं। फिल्म के डायरेक्टर मुरुगदास को इन सीन्स के लिए सलमान का काफी समय चाहिए था, लेकिन मौजूदा हालात में यह मुश्किल नजर आ रहा है।

सबसे ज्यादा सलमान की सेफ्टी जरूरी

सलमान के करीबी ने कहा कि आने वाले वक्त के लिए भी कुछ क्लियर नहीं है, क्योंकि अभी सबसे ज्यादा जरूरी सलमान और उनकी फैमिली की सेफ्टी है. इस स्थिति से समझौता नहीं किया जा सकता है. सलमान को मिली धमकी के बाद से उन्हें वाई-प्लस सिक्योरिटी दी जा रही है. सलमान की फिल्म की बात करें तो, इसमें कई सारे बड़े स्टार्स का नाम शामिल है, जिसमें सत्यराज, प्रतीक बब्बर, रश्मिका मंदाना हैं.

Exit mobile version