Bigg Boss 18: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है, हालांकि टीआरपी में खास उछाल नहीं आ पाया है।
इसे देखते हुए शो के मेकर्स ने टीआरपी को बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। सूत्रों के अनुसार, सलमान खान का परिवार भी इस शो में नजर आएगा।
सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को है और इस खास मौके पर शो के वीकेंड का वार एपिसोड में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा।
इस बार बर्थडे सेलिब्रेशन को और भी खास बनाने के लिए शो के मेकर्स ने सलमान खान के परिवार के कई मेंबर्स को इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनाने का फैसला किया है।
also read: गाबा की तरह बारिश बिगाड़ेगा मेलबर्न टेस्ट? जानें कैसा रहेगा मौसम!
बिग बॉस 18 पर होगी खास मस्ती
सलमान खान के बर्थडे पर ‘बिग बॉस 18’ का सेट पूरी तरह से रंगीन होने वाला है। उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के बच्चे, अरबाज खान के बच्चे और सोहेल खान के बेटे इस खास मौके पर शो में नजर आएंगे।
सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भी शो में कदम रखेंगे और भाई के बर्थडे को और भी मजेदार बनाने के लिए उनके साथ मस्ती करेंगे।
यह एपिसोड 26 दिसंबर को शूट किया जाएगा और शनिवार को वीकेंड का वार में टेलीकास्ट होगा, जो सलमान के फैंस के लिए एक शानदार सरप्राइज साबित होगा।
ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को(Bigg Boss 18)
‘बिग बॉस 18’ को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स मिलाजुला रहा है। पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा ने शो को अलविदा कहा।
इसके अलावा, मिड-वीक एविक्शन ट्विस्ट के चलते दिव्यज्योत सिंह राठी भी बाहर हो गए।
अब, शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 19 जनवरी, 2024 को होने वाला है, जिससे दर्शकों को और भी ज्यादा रोमांच का इंतजार है।