Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव, सोनाक्षी सिन्हा को हुई चिंता

शिल्पा शिरोडकर

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और बिग बॉस 18 की प्रतिभागी रह चुकीं शिल्पा शिरोडकर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया – “हेलो! मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप सभी लोग सुरक्षित रहें और मास्क पहनना न भूलें।”

उनके इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की चिंता साफ देखने को मिल रही है। कई सेलेब्स और फैंस ने कमेंट सेक्शन में शिल्पा के जल्द ठीक होने की कामना की है।

लोगों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते हुए ढेर सारी दुआएं भेजी हैं और यह उम्मीद जताई है कि वह जल्दी ही इस बीमारी से उबरकर स्वस्थ और मजबूत होकर वापस लौटेंगी।

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप तेज़ी से फैल रहा है, और नए वैरिएंट्स के चलते कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे समय में शिल्पा शिरोडकर जैसी जानी-मानी हस्ती का संक्रमित होना यह बताता है कि महामारी अभी पूरी तरह से गई नहीं है और सावधानी बरतना अब भी बेहद ज़रूरी है।

शिल्पा शिरोडकर, जो अपने बेहतरीन अभिनय और सौम्य व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं, हमेशा से ही फैंस के दिलों में एक खास जगह रखती हैं। उनकी बीमारी की खबर से उनके फैंस बेहद दुखी हैं और लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

यह समय है जब हम सभी को फिर से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। शिल्पा ने भी अपने पोस्ट के जरिए यही संदेश दिया है कि सतर्क रहना अब भी जरूरी है।

शिल्पा शिरोडकर का पोस्ट हुआ वायरल

टीवी और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का इंस्टाग्राम पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिल्पा ने खुद बताया कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने लिखा, “हेलो दोस्तों, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप सभी सुरक्षित रहिए और मास्क पहनिए।” इस संदेश के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की।

शिल्पा शिरोडकर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने चिंता जताई है। सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट करते हुए लिखा, “हे भगवान!!! अपना ख्याल रखना शिल्पा… जल्दी ठीक हो जाओ।” वहीं चुम दरांग और शिल्पा की बहन नम्रता ने भी उन्हें जल्दी स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि सिंगापुर में कोविड केसों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। 27 अप्रैल से 3 मई के बीच 14,200 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक नहीं है।

शिल्पा शिरोडकर हाल ही में बिग बॉस 18 में नजर आई थीं, जहां उनकी दोस्ती चुम दरांग और करणवीर मेहरा से गहरी हो गई थी। शो के बाद भी तीनों अक्सर साथ में पार्टी करते दिखाई देते हैं।

फैंस के रिएक्शन

जैसे ही शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित होने की खबर साझा की, उनके चाहने वालों और दोस्तों की दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया।

सोनाक्षी सिन्हा और जूही बब्बर ने कमेंट करते हुए शिल्पा से अपना ध्यान रखने की अपील की, जबकि इंदिरा कृष्णा और बहन नम्रता शिरोडकर ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कुछ फैंस तो कोविड का नाम सुनकर ही हैरान रह गए।

बता दें कि शिल्पा शिरोडकर कोरोना वैक्सीन लेने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनी थीं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी और मीडिया से बातचीत में बताया था कि उन्हें टीकाकरण को लेकर कोई संकोच नहीं था क्योंकि उन्हें विज्ञान पर पूरा भरोसा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वैक्सीन लगवाने के बावजूद वो अपनी सतर्कता में कोई कमी नहीं आने देंगी।

शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और तेलुगु व तमिल फिल्मों के साथ-साथ टीवी जगत में भी अपनी खास पहचान बनाई। 51 वर्षीय शिल्पा ने हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लिया था, जहां वे फिनाले तक पहुंचीं लेकिन ट्रॉफी जीतने से चूक गईं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस एक बार फिर एक्टिव होता नजर आ रहा है। हांगकांग और सिंगापुर में इसके नए वैरिएंट का तेजी से फैलाव हो रहा है और अब भारत में भी इसके मामले सामने आने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में पिछले तीन महीनों में कोविड-19 के कई नए केस दर्ज किए गए हैं।

also read: अजय देवगन की ‘रेड 2’ बनी ब्लॉकबस्टर मशीन, ‘मिशन इंपॉसिबल’ को भी दी कड़ी टक्कर!

pic credit- GROK 

Exit mobile version