Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पूरी हुई रामायण की शूटिंग, अरूण गोविल निभाएंगे ये किरदार

bollywood movie ramayana

bollywood movie ramayana: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पूरी फिल्म का ही नहीं, बल्कि इसकी एक झलक का भी लोग उत्साह से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही थी, और सेट से कुछ लुक भी लीक हुए थे। अब, फिल्म में कौशल्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने पुष्टि की है कि ‘रामायण’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

यूट्यूब चैनल “जॉइन फिल्म्स” को दिए एक इंटरव्यू में इंदिरा कृष्णन ने फिल्म की कंफर्म स्टार कास्ट का भी खुलासा किया।

उन्होंने कहा, “मैं ‘रामायण’ नाम की एक फिल्म कर रही हूं, जिसकी शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। इसमें मैं रणबीर के साथ कौशल्या का किरदार निभा रही हूं, और रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं।

also read: ‘देसी गर्ल’ बनी हिना खान

दशरथ का रोल करेंगे अरुण गोविल

इंदिरा कृष्णन ने फिल्म ‘रामायण’ को लेकर कहा, “यह फिल्म 100 प्रतिशत हिट है, यह सुपरहिट है। ऐसा इसलिए नहीं कि मैं इसका हिस्सा हूं या कि स्टार कास्ट बड़ी है, बल्कि फिल्म के सीन वाकई में बहुत अच्छे हैं।

एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में अरुण गोविल दशरथ के रूप में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “अरुण गोविल वाकई में दशरथ जैसे दिखते हैं, जैसे वे पहले राम के रूप में दिखते थे। जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो वे पुराने समय के बारे में बात करते थे जब उन्होंने पहली बार रामायण बनाई थी

रणबीर कपूर की तारीफ में कही ये बात

इंदिरा कृष्णन ने आगे रणबीर कपूर की जमकर तारीफें की. उन्होंने कहा- ‘वो एक शानदार एक्टर हैं लेकिन वो एक आम आदमी से जुड़ सकते हैं. मैंने उन्हें कभी किसी के साथ बुरे तरीके से बात करते नहीं देखा.

उन्होंने इंडस्ट्री में जिस तरह से मेरी इज्जत की है, मुझे नहीं लगता कि किसी और ने की होगी. मुझे लगता है कि अगर कोई राम का किरदार खूबसूरती से निभा सकता था, तो वो रणबीर हैं.’

वो बहुत मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं…

रामायण एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘मैं किसी दूसरे एक्टर को राम का किरदार निभाते हुए नहीं देख सकती. वो बहुत मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं और वो खुद को चुनौती देते हैं. वो सबसे ठोस एक्टर्स में से एक हैं. वो परफॉर्म करने से पहले सोचते हैं.

वो सीन पर काम करते हैं और वो को-एक्टर्स के साथ काम करते हैं. वो को-एक्टर्स को हिंट देते हैं और उलकी आंखें उनका प्लस पॉइंट हैं.’

Exit mobile version