Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

singham again: अब चुलबुल पांडे भी अजय देवगन के साथ बनेंगे सिंघम

salman khan

salman khan : रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म “सिंघम अगेन” में अब सलमान खान की एंट्री कन्फर्म हो गई है। सलमान इस फिल्म में अपने मशहूर किरदार चुलबुल पांडे के रूप में दिखाई देंगे और सिंघम के साथ नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से सलमान के कैमियो को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब यह साफ हो गया है। इसके अलावा, फिल्म में सलमान के साथ अक्षय कुमार और कई अन्य बड़े सितारे भी नजर आएंगे, जिससे यह फिल्म और भी ज्यादा धमाकेदार होने की उम्मीद है।

also read: TV की नागिन सुरभि ज्योति उत्तराखंड में यूनिक थीम पर लेने जा रही 7 फेरे

मल्टीस्टारर फिल्म है सिंघम 3

हाल ही में यह चर्चा थी कि रोहित शेट्टी की फिल्म “सिंघम अगेन” में साउथ सुपरस्टार प्रभास और सलमान खान का कैमियो हो सकता है। जहां सलमान खान के कैमियो को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, वहीं प्रभास के कैमियो को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि “सिंघम 3” में अजय देवगन अपने चर्चित किरदार डीसीपी बाजीराव सिंघम के रूप में वापसी कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार और सिंबा के रूप में रणवीर सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा, फिल्म में करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, और अर्जुन कपूर भी दिखाई देंगे, जिससे यह एक शानदार मल्टीस्टारर फिल्म बन गई है।

भूल भुलैया 3 से होगा फिल्म का क्लैश

रोहित शेट्टी की फिल्म “सिंघम अगेन” इस साल दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी, और इसका सीधा मुकाबला कार्तिक आर्यन की फिल्म “भूल भुलैया 3” से होगा। दोनों बड़ी फिल्मों के बीच इस टकराव को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। (salman khan)

सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं सलमान खान

सलमान खान इन दिनों निर्देशक एआर मुरुगदास के साथ अपनी फिल्म “सिकंदर” की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

Exit mobile version