sanakshi sinha pregnant: सानाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध गए थे. उसके बाद newly married couple अपनी शादी को enjoy कर रहे है. हाल ही में couple अपने ने हनीमून की तस्वीरें भी शेयर की थी. सानाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी में सिर्फ कपल की फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के बाद से दोनों की तस्वीरें और वीडियोज लगतार वायरल हो रहे हैं. (sanakshi sinha pregnant) हाल में सोनाक्षी और जहीर का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें सोनाक्षी को देखने के बाद से लोग उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं.
पोल्का ड्रेस में दिखी सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा को वीडियो में पोल्का ड्रेस में देखा जा सकता है, जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को और हवा मिल गई. filmygyan ने जो वीडियो शेयर किए है, उसमें देखा जा सकता है कि सोनाक्षी और जहीर एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे हैं. दोनों ने फोटो के लिए पोज भी दिए. पोल्का ड्रेस में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
कई सेलिब्रिटी ने पहनी थी पोल्का ड्रेस
जैसे ही वीडियो शेयर किया गया, फैंस पूछन लगे,”क्या वह(सोनाक्षी) गर्भवती हैं?” एक यूजर ने लिखा, “ये भी प्रेग्नेंट हो गईं क्या?” दरअसल, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को शादी के बाद पोल्का डॉट ड्रेस में देखा गया और बाद में उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. अनुष्का शर्मा ने भी अपनी पहली प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के दौरान पोल्का डॉट शॉर्ट ड्रेस चुनी थी.