Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सोनम ने ‘वाईआरएफ टेलेंट’ के साथ मिलाया हाथ

सोनम कपूर ने यशराज फिल्म्स की सेलिब्रिटी प्रबंधन इकाई ‘वाईआरएफ टेलेंट’ के साथ करार किया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एजेंसी सोनम की पसंद की फिल्मों और वैश्विक फैशन तथा लक्जरी ब्रांड के साथ उनकी साझेदारी से लेकर कामकाजी मां के रूप में उनकी पसंद तक एक ब्रांड के रूप में उनकी पहचान बनाने के लिए काम करेगी।

‘वाईआरएफ टेलेंट’ ने इससे पहले रानी मुखर्जी, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकारों के लिए काम किया है। वाईआरएस टेलेंट के उपाध्यक्ष (टेलेंट एंड कम्युनिकेशन्स स्ट्रटेजी) पृथ्विश गांगुली ने कहा, ‘सोनम कपूर फिल्मों में लौटने वाली हैं और हम उनके साथ जुड़कर उत्साहित हैं।’ कुछ महीने पहले नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘एके वर्सेस एके’ में दिखाई दीं सोनम कपूर दो और फिल्मों में काम करने वाली हैं जिनके बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं आई है।

Exit mobile version