Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

OTT डेब्यू को तैयार है सुपरस्टार किंग खान का बेटा, कंगना का निशाना…

aryan khan debut

aryan khan debut: बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर स्टारकिड्स पर निशाना साधती रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐसा कदम उठाया है जिसने सभी को चौंका दिया है। इस बार कंगना ने किसी स्टारकिड पर तंज कसने की बजाय उनकी तारीफ की है।

जिस स्टारकिड की कंगना मुरीद हुई हैं, वह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हैं। आर्यन खान जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

खास बात यह है कि आर्यन ने अपने पिता शाहरुख खान और बहन सुहाना खान की तरह एक्टिंग को नहीं चुना, बल्कि वह फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं।

आर्यन की यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसे उनकी मां गौरी खान प्रोड्यूस करेंगी। कंगना के इस अप्रत्याशित कदम ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है, क्योंकि यह पहली बार है जब उन्होंने किसी स्टारकिड की इतनी खुलकर तारीफ की है।

also read: अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज

आर्यन के एक्टर न बनने से कंगना खुश

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर आर्यन खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के बाकी स्टारकिड्स की तरह एक्टिंग का रास्ता न चुनने पर सराहना की।

कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, यह अच्छी बात है कि फिल्मी परिवार के बच्चे अब कुछ नया करने की सोच रहे हैं। अब वो सिर्फ मेकअप लगाकर और वजन कम करके खुद को एक्टर मानने की गलती नहीं कर रहे।

कंगना का यह बयान न सिर्फ आर्यन के लिए तारीफ है, बल्कि बॉलीवुड के उन स्टारकिड्स पर भी निशाना है, जो बिना किसी तैयारी के एक्टिंग में कदम रखते हैं।

गौरतलब है कि आर्यन खान जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के जरिए निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसे उनकी मां गौरी खान प्रोड्यूस करेंगी। कंगना का यह पोस्ट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

आर्यन की सीरीज के लिए हैं उत्साहित

एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, हम एक साथ मिलकर भारतीय सिनेमा को अपलिफ्ट करना चाहिए. हमें कैमरा के पीछे और लोग चाहिए. ये अच्छी बात है कि आर्यन खान ने एक्टिंग के बजाय डायरेक्शन की राह चुनी.

वो फिल्ममेकर और राइटर के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. 2025 में रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स बॉलीवुड की एक अलग तरह की सीरीज लेकर आ रहे हैं.

Exit mobile version