Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Bigg Boss 18 के घर की पहली झलक आई सामने, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश……

Bigg Boss 18 House

Bigg Boss 18 House: TV के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन 18 के साथ लौट रह है. बिग बॉस 18 की एक्साइटमेंट दर्शकों में देखी जा सकती है. Bigg Boss भी अपने नए सीजन 18 के साथ आने के लिए तैयार है. हाल ही में कलर्स ने नंबर वन शो Bigg Boss-18 का नया और पहला प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो को देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट 10 गुना हो गई है. इस नए प्रोमो में बिग बॉस 18 के घर की कुछ
झलकियां देखी जा सकती है. इस बार बिग बॉस 18 का हाउस इस बार बिल्कुल नए और अनोखे लुक के साथ सामने आया है. बिग बॉस 18 का घर आर्ट और बॉलीवुड डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने तैयार किया है. शो के सेट को ‘टाइम का तांडव’ की थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है. आपको बता दें कि पिछली बार की तरह इसकी शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में होगी.


also read: Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन किस देवी की करें पूजा और कैसे ….

‘टाइम का तांडव’ की थीम: अतीत, वर्तमान और भविष्य

इस साल की बिग बॉस 18 थीम अतीत, वर्तमान और भविष्य के इर्द-गिर्द घूमेगी. हमने घर के लिए एक खास गुफा थीम चुनी है, जो भारतीय इतिहास की गहराइयों में ले जाती है. जब हमने इस थीम पर विचार किया, तो हमने सोचा कि हम कितने साल पीछे जा सकते हैं। क्या हम हजारों साल पहले की उस कला और संस्कृति तक जा सकते हैं, जो पुरानी दीवारों पर चित्रकारी और नक्काशी के रूप में दिखाई देती थी?

यही पुरानी दीवारों की चित्रकारी हमें प्रेरणा देती है. इस गुफा थीम के ज़रिए हम चाहते थे कि कंटेस्टेंट्स एक अद्भुत जर्नी पर निकलें, जहां उन्हें इतिहास की गूंज महसूस हो और वो उस समय की ऊर्जा से जुड़ सकें. ये यात्रा अतीत, वर्तमान और भविष्य को एक साथ जोड़ने वाली होगी, जिसमें प्रतियोगी अपने अनुभवों के साथ इस ऐतिहासिक माहौल का हिस्सा बनेंगे.

गुफा की कला और संस्कृति का मेल

हमने अजंता और एलोरा की प्राचीन कला से प्रेरणा लेते हुए एक ऐसा घर बनाने का विचार किया है, जो देखने में गुफा जैसा महसूस हो. हमारा उद्देश्य था कि कंटेस्टेंट्स को ऐसा अनुभव हो, मानो वे एक ऐतिहासिक धरोहर का हिस्सा बन गए हों. जब वे इस घर में बैठेंगे, तो उन्हें इस जगह की भव्यता और विशिष्ट पहचान का एहसास होगा.

डिज़ाइन करते समय, हमने हर छोटे-से-छोटे पहलू को खास बनाने की कोशिश की है, ताकि जहां भी कैमरा लगाया जाए, वह दृश्य अद्भुत लगे. घर के हर कोने में कला की छाप हो, जो न केवल कंटेस्टेंट्स बल्कि दर्शकों को भी आकर्षित करे और एक अनूठा अनुभव प्रदान करे.

भारतीय संस्कृति को किया शामिल

पत्नी वनिता के कहने पर हमने इस डिजाइन में कुछ भारतीय तत्व जोड़े हैं. भारतीय संस्कृति और कला के रंग-बिरंगे पैटर्न और पारंपरिक सजावट को शामिल करना एक अच्छा विचार था. इससे न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि कंटेस्टेंट को हमारी संस्कृति से जुड़ने का मौका भी मिलेगा. डिजाइनिंग के समय, हमें फ्लो प्लान में बहुत ध्यान देना पड़ता है. कैमरे के लिए भी कई क्षेत्रों को छिपाने की आवश्यकता होती है. इस बार 107 कैमरों का इस्तेमाल किया गया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए हैं.

सलमान के कमरे का स्पेशल डिजाइन

इस साल, हमने कुछ पुराने कांसेप्ट को नए तरीके से शामिल किया है. जैसे, हमारे यहां हमेशा घोड़े की सजावट होती है. पिछले साल का घोड़ा हमने पेंट करके, उसे थ्रीडी लुक दिया है और उसे स्टोन में भी बदला है. इससे उसे एक नया और अलग लुक मिल गया है. वनीता का एक टेरोकोटा का बनाया हुआ व्यक्तिगत आइटम है, जिसे हमने एक कोने में सजाया है. (Bigg Boss 18 House)

मैंने यहां तीन पेंटिंग्स बनाई हैं, जिन्हें हर कोई देख सकेगा. ये सभी चीजें इस घर को और भी खास बनाती हैं. सलमान के कमरे का डिजाइन बाकी कमरों से मिलता-जुलता है, लेकिन उसमें कुछ फ्यूचर तत्व भी जोड़े गए हैं. वहां तीन अलग-अलग जोन होंगे, जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. हालांकि, इस बारे में हमें अभी ज्यादा बताने की अनुमति नहीं है.

Exit mobile version