Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Cannes 2025 में Urvashi Rautela का 4 लाख का तोते वाला पर्स, स्ट्रेपलेस ड्रेस में बनी जादूगरनी

Urvashi Rautela

कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes 2025) का भव्य और बहुप्रतीक्षित आगाज़ हो चुका है। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर दुनियाभर से सितारे अपनी खूबसूरती, अंदाज़ और फैशन स्टेटमेंट के साथ रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने के लिए जुटे हैं। फेस्टिवल के पहले ही दिन बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हर बार की तरह इस बार भी अपने हटके और आकर्षक फैशन सेंस के साथ नजर आईं। उन्होंने एक खूबसूरत, रंग-बिरंगी और कलरफुल आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर एंट्री की, जो बेहद एलिगेंट और ट्रेंडी लग रही थी। उनका यह लुक फैशन प्रेमियों और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच तुरंत ही वायरल हो गया।

लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा उनका यूनिक और क्रिएटिव एक्सेसरी—एक ऐसा पर्स जो तोते (पैरट) की शेप में डिजाइन किया गया था। इस खास पर्स ने न सिर्फ उनके लुक को एक खास पहचान दी बल्कि सबकी नज़रों का केंद्र भी बना रहा। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस तोते वाले क्लच की तारीफें करते नहीं थक रहे।

Urvashi Rautela का यह स्टाइल स्टेटमेंट न सिर्फ फैशन की दुनिया में एक नया ट्रेंड सेट कर रहा है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वे हर बार कुछ नया और दिलचस्प लेकर आती हैं। कांस के पहले दिन उनका यह लुक निश्चित रूप से लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

कुल मिलाकर, कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 के पहले दिन उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने रंगीन आउटफिट और अनोखे पर्स के साथ रेड कार्पेट पर फैशन का नया जादू बिखेर दिया है।

ऐसा था उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस कांस लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने अनोखे और गॉर्जियस लुक से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैशन की दुनिया में किसी क्वीन से कम नहीं हैं।

इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर उनकी मौजूदगी न केवल इंडियन ग्लैमर का प्रतिनिधित्व कर रही थी, बल्कि उनके फैशन सेंस ने भी लाखों दिलों को जीत लिया।

Urvashi Rautela ने इस खास मौके पर एक स्ट्रैपलेस कलरफुल गाउन कैरी किया, जिसमें लाल, नीला और पीला जैसे ब्राइट शेड्स का बोल्ड और ड्रैमेटिक कॉम्बिनेशन देखने को मिला।

यह गाउन न केवल उनकी फिगर को फ्लॉलेस्ली कॉम्प्लिमेंट कर रहा था, बल्कि इसकी स्ट्रक्चर्ड डिजाइन ने उनके लुक को एक रॉयल टच भी दिया। इस गाउन को खास बनाता है इसका क्रिएटिव कट और फ्लेयर, जो कैमरे के हर फ्रेम में मूवमेंट के साथ जादू बिखेर रहा था।

उर्वशी के बैग की कीमत

अपने रेड कार्पेट लुक को और भी खास बनाने के लिए उर्वशी (Urvashi Rautela) ने हैवी ईयररिंग्स, मैचिंग टियारा और एक बेहद यूनिक एक्सेसरी – तोते के आकार वाला क्रिस्टल-स्टडेड क्लच कैरी किया। यह पैरट क्लच उनके लुक में एक मजेदार लेकिन लग्जूरियस ट्विस्ट ला रहा था।

सोशल मीडिया पर सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह क्लच मशहूर इंटरनेशनल डिज़ाइनर जूडिथ लीबर का है और इसकी कीमत लगभग 4.68 लाख रुपये बताई जा रही है।

खास बात यह रही कि एक तस्वीर में उर्वशी इस पैरट क्लच को बड़े ही प्यार से चूमती हुई भी नजर आईं, जो उनके इस फैशनेबल ऐक्सेसरी के प्रति अटैचमेंट को दिखाता है।

बात करें Urvashi Rautela के मेकअप और हेयर स्टाइल की, तो उन्होंने अपने बालों को बड़े ही खूबसूरती से कर्ली हेयरस्टाइल में सेट किया था, जो उनके पूरे लुक को एक परियों जैसी फीलिंग दे रहा था।

उन्होंने सटल बेस, लाइट लिपशेड और हैवी आईमेकअप के साथ अपने ग्लैम को संतुलित रखते हुए एक रिफाइंड और एलिगेंट लुक हासिल किया।

कुल मिलाकर, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का यह कांस लुक एक परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट था – जहां कलर, क्लास और क्रिएटिविटी का मेल देखने को मिला। यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपने इस लुक से न सिर्फ देश का नाम रोशन किया, बल्कि इंटरनेशनल फैशन ऑडियंस को भी खूब इंप्रेस किया।

उर्वशी के लुक पर यूजर्स के तीखे रिएक्शन

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का हाल ही में एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार उनका लुक फैन्स को खास पसंद नहीं आया। कई यूजर्स ने उर्वशी की ड्रेसिंग स्टाइल और मेकअप को लेकर मजाक उड़ाया।

किसी ने उन्हें मेट गाला का मेहमान बता दिया तो किसी ने लिखा, “तोता लेकर भविष्य बताने निकली हैं।” एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “सर्जरी की दुकान लग रही हैं।” वहीं किसी ने उन्हें “जादूगरनी” तक कह डाला।

हालांकि, कुछ फैन्स ने उनकी तारीफ भी की और लिखा, “इन्हें ही रानी क्यों कहा जाता है, ये अब समझ आया।” वहीं एक और ने लिखा, “मैं तो बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।”

उर्वशी रौतेला का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो Urvashi Rautela का गाना ‘Dabidi Dibidi’ फिल्म डाकू महाराज से काफी चर्चा में रहा था, हालांकि डांस स्टेप्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया। इसके अलावा उन्होंने जाट फिल्म में एक आइटम नंबर किया था। अब उर्वशी आने वाली फिल्मों वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी।

सोशल मीडिया पर मिल रहे ये मिले-जुले रिएक्शन दिखाते हैं कि उर्वशी का हर लुक सुर्खियां जरूर बटोरता है – चाहे वो तारीफ हो या ट्रोलिंग।

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को हाल ही में दक्षिण भारतीय फिल्म ‘डाकू महाराज’ में देखा गया था, जिसमें उनके एक डांस स्टेप को लेकर उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा।

इसके बाद वह सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के गाने ‘टच किया’ में नजर आईं। आने वाले समय में उर्वशी ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘कसूर 2’ जैसी फिल्मों में भी दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी।

also read: खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योग जरूरी : जरीन खान

pic credit- GROK 

Exit mobile version