Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

माधुरी दीक्षित के साथ डांस आमी जे तोमार पर विद्या बालन का बड़ा बयान…

bhool bhulaiyaa 3

bhool bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन अभिनीत भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. भूल भुलैया 2 के बाद तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. भूल भुलैया 3 के रिलीज होते ही 200 करोड़ के बॉक्स ऑफिस में पहुंच गई है.

भूल भुलैया 3 फिल्म के सभी गाने हिट हो रहे है. भूल भुलैया का आइकॉनिक गाना आमी जे तोमार सभी सीरीज में था. पहली सीरीज से ही यह गाना फेमस हुआ था.

इस बार इस गाने में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने अभिनय किया है. भूल भुलैया 3 में भी इस गाने को और डांस को बेहद पसंद किया गया है.

विद्या बालन ने 17 साल बाद एक बार फिर से फिल्म भूल भुलैया 3 में अपने फेमस किरदार मंजुलिका को निभाया है। हाल ही में विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने में थोड़ा डर महसूस हुआ।

साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया कि उनके लिए फिल्म की सफलता कितनी महत्वपूर्ण है। विद्या ने कहा कि वह चाहती हैं कि महिला-केंद्रित फिल्में दर्शकों के बीच और भी लोकप्रिय हों और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पसंद किया जाए।

also read: विजयपुर में मतदान से पहले फायरिंग, कांग्रेस ने उठाए सवाल

अब तक मेरी सबसे बड़ी सफलता

विद्या बालन ने फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर कहा, जितना मैंने सोचा था, उससे कई ज्यादा अच्छा महसूस हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने यह कभी सोचा ही नहीं था कि 17 साल बाद मैं फिर से भूल भुलैया करूंगी और मंजुलिका को जिंदगी में वापस लाऊंगी। (bhool bhulaiyaa 3)

मुझे यह भी उम्मीद नहीं थी कि मुझे इसके लिए इतनी मोहब्बत मिलेगी। मैं बहुत खुश हूं, बहुत खुश हूं कि फिल्म इतनी अच्छी तरह से चल रही है। यह अब तक मेरी सबसे बड़ी सफलता है।

विद्या की मानें तो इस फिल्म को करने से उन्हें दो बड़े मौके मिले हैं। पहला तो उन्होंने अपना फेमस किरदार मंजुलिका को फिर से निभाया। दूसरा उन्हें जीवन में एक बार मशहूर डांसर और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का मौका मिला।

विद्या बालन डांसर नहीं

विद्या बालन ने कहा मैं खुद को डांसर नहीं मानती। लेकिन अगर मुझे एक्टर के तौर पर डांस करना पड़े, तो मैं उस पर मेहनत करूंगी। जब डांस माधुरी दीक्षित के साथ करना हो, तो और भी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है।

जो लोग पहले माधुरी के साथ डांस कर चुके हैं, जैसे ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर, वे सभी डांसर हैं। तो मैंने सोचा, अगर मुझे यह मौका मिल रहा है, तो मुझे दोगुनी मेहनत करनी चाहिए।

फिर मैंने सोचा, बस मजा लें और इसका आनंद लें, क्योंकि उनके जैसा डांस करने की कोशिश करने का कोई फायदा नहीं, लेकिन मैंने अपनी पूरी कोशिश की।

Exit mobile version