Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कृति-काजोल की दो पत्ती OTT पर कहां और कब होगी रिलीज

Do Patti OTT Release

Do Patti OTT Release: कृति सेनन के लिए साल 2024 बेहद सफल रहा है। पहले शाहिद कपूर के साथ उनकी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने दर्शकों का दिल जीत लिया, और इसके बाद करीना कपूर खान और तबू के साथ उनकी फिल्म क्रू भी हिट रही। अब कृति साल की अपनी तीसरी फिल्म दो पत्ती के साथ वापसी कर रही हैं।

इस फिल्म में काजोल और शाहीर शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित दो पत्ती एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसने अपने ट्रेलर और दमदार स्टार कास्ट के साथ काफी चर्चा बटोरी है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को ओटीटी पर कब और कहां देखा जा सकता है।

also read: Bhool Bhulaiya 3: भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ सकते हैं अक्षय कुमार!

दो पत्ती कब और कहां होगी रिलीज

बता दें कि दिलवाले के बाद काजोल और कृति सेनन एक बार फिर दो पत्ती में साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। फाइनली, यह सस्पेंस थ्रिलर आज ओटीटी पर रिलीज हो रही है। दो पत्ती 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का प्रीमियर ओटीटी के इस दिग्गज प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे होने की उम्मीद है।

दो पत्ती का क्या है प्लॉट?

रोमांटिक थ्रिलर दो पत्ती की कहानी एक पहाड़ी शहर देवीपुर की है, जो एक पुलिस अधिकारी विद्या ज्योति (काजोल) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अलग-अलग व्यक्तित्व वाली जुड़वां बहनों, सौम्या और शैली, से जुड़े एक मुश्किल मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है। फिल्म में कृति सेनन जुड़वां बहनों के रोल में हैं। वहीं, टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर शहीर शेख ने दो पत्ती से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वे फिल्म में कृति के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे, जिससे फैंस को उनके अभिनय का एक नया रूप देखने को मिलेगा।

Exit mobile version